राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: प्रतीक इलेवन की टीम ने जीती ट्रॉफी, विधायक नाग ने दिया एक लाख रूपए पुरस्कार
कांकेरPublished: Jan 31, 2023 12:07:24 pm
State level Cricket Tournament: दस दिनों तक चली राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रतीक इलेवन और कोरमटोला टीम के बीच खेला गया। इनमें से प्रतीक इलेवन की टीम ने एकतरफा कोर्रामटोल को हराकर अंतागढ़ ट्राफी पर कब्जा कर लिया।


प्रतीक इलेवन की टीम ने जीती ट्रॉफी
State level Cricket Tournament: एक दिन पहले हुए मैच में प्रतीक इलेवन ने सेमीफाइनल में स्थानीय टीम कैरम क्लब को और कोरमटोला ने दूसरे सेमीफाइनल मैच(State level Cricket Tournament) में फरसगांव टीम को हरा दिया। जिसके बाद दोनों टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। प्रतीक एकादश ने टॉस जीतकर पहले कोरम टोला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर स्वयं क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।