कांकेर

लोक निर्माण विभाग: बनोली और तरांदुल के बीच लाखों के बजट से बनी पुलिया टूटी, आवागमन ठप

बनोली और तरांदुल के बीच लाखों के बजट से बनी पुलिया टूटी, आवागमन ठप

कांकेरOct 13, 2018 / 08:57 pm

चंदू निर्मलकर

लोक निर्माण विभाग: बनोली और तरांदुल के बीच लाखों के बजट से बनी पुलिया टूटी, आवागमन ठप

कांकेर/कोरर. ग्राम पंचायत बनोली और तरांदुल के बीच लाखों के बजट से बनी एक पुलिया शुक्रवार को एक ट्रक पार करते समय दोपहर करीब दो बजे टूट गई। पुलिया टूट जाने से कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। करीब एक दशक पहले बनी पुलिया टूट जाने से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए निर्माण की पोल खोल दी है। हालांकि बड़ा हादसा टल गया है।

कोरर से करीब 14 किमी दूर ग्राम बनोली से कुछ दूर पर बनी इस पुलिया से शुक्रवार को दोपहर एक छोटी ट्रक गुजरी रही थी। ट्रक जैसे ही इस पुलिया से पार हुई टूट गई। पुलिया टूट जाने से इस क्षेत्र का आवागमन बंद हो गया है। मौके पर मौजूद ट्रक चालक ने बताया कि संयोग अच्छा था कि वाहन पार होने के बाद पुलिया टूटी वरना बड़ा हादसा हो गया होता। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि एक दशक पहले इस पुलिया का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया गया था। सडक़ के दोनों तरफ का डामर भी पुलिया टूटने से धंस गया है।
ज्ञात हो कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक का यह अंदरुनी वनांचल क्षेत्र है। जहां आवागमन के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर इस तरह सडक़ पर बने पुल-पुलिया टूटने लगे तो फिर क्षेत्र का संपर्क कोरर एवं जिला मुख्यालय से कट जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्ताहीन निर्माण विभाग के जिम्मेदारों ने कराया था। इस क्षेत्र के लोग विकास के लिए पहले से परेशान थे अब तो पुलिया टूट कर और परेशानी बढ़ा दी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस संबंध में पीडब्लूडी इंजीनियर शिवहरे ने स्वीकार किया कि एक ट्रक पार होते समय पुलिया टूट गई है। फिलहाल आवागमन सुचारु करने के लिए डायवर्सन मार्ग बनाया जा रहा है। इस डायवर्सन से छोटी गाड़ी निकल सकती है। बाकी काम कल से कराया जाएगा।

Home / Kanker / लोक निर्माण विभाग: बनोली और तरांदुल के बीच लाखों के बजट से बनी पुलिया टूटी, आवागमन ठप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.