script

फेरबदल : 13 टीआई सहित 21 पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

locationकांकेरPublished: Jun 04, 2019 11:45:58 am

Submitted by:

Anjalee Singh

लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ के कांकेर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने पुलिस महकमे (Reshuffle in Chhattisgarh police) में व्यापक फेरबदल किया।

कांकेर. लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ के कांकेर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने पुलिस महकमे (Reshuffle in Chhattisgarh police) में व्यापक फेरबदल किया। 13 थाना प्रभारी सहित कुल 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए। निरीक्षक विपिन कुजूर व उपनिरीक्षक ललित नेगी को जहां थाने की जिम्मेदारी देकर एसपी ने पुरस्कृत किया, वहीं टीआई कांकेर एमएल पटेल को रक्षित केंद्र व उपनिरीक्षक शिवकुमार खुटे को थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल से थाना भानुप्रतापपुर नियुक्त कर चलता कर दिया।

पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने जिन पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार दिया है उनमें सबसे बड़ा नाम निरीक्षक विपिन कुजूर का नाम है। इन्हें रक्षित केंद्र कांकेर से थाना प्रभारी बडग़ांव बनाया गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कच्चे छत्रपाल कंवर को थाना प्रभारी ताड़ोकी बनाया गया है। भानुप्रतापपुर में तैनात उपनिरीक्षक ललित नेगी को भी पुरस्कार स्वरूप कोड़ेकुर्से थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंखाजूर में तैनात उपनिरीक्षक लतेश शोरी को भी चौकी प्रभारी दमकशा बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी से तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

ट्रेंडिंग वीडियो