scriptगरीबों के आवास के लिए शासन से मिली थी स्वीकृति, पहली किस्त देने के बाद फाइलों में बंद कर दी योजना | scheme was closed in the files after giving the first installment | Patrika News
कांकेर

गरीबों के आवास के लिए शासन से मिली थी स्वीकृति, पहली किस्त देने के बाद फाइलों में बंद कर दी योजना

हितग्राहियों के नाम स्वीकृत 203 इंदिरा आवास योजना के तहत बनने वाले सभी भवन अधर में लटके पड़े हैं

कांकेरJul 03, 2018 / 04:06 pm

Deepak Sahu

cg news

गरीबों के आवास के लिए शासन से मिली थी स्वीकृति, पहली किस्त देने के बाद फाइलों में बंद कर दी योजना

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वर्ष 2013-14 में अंतागढ़ ब्लॉक के पात्र हितग्राहियों के नाम स्वीकृत 203 इंदिरा आवास योजना के तहत बनने वाले सभी भवन अधर में लटके पड़े हैं। प्रथम किस्त वितरण के बाद इंदिरा आवास के लिए स्वीकृत 76 लाख रुपए पात्र हितग्राहियों को नहीं दिया गया। बजट नहीं मिलने से गरीबों के आवास चार साल से अधूरे हैं। अफसरों के आश्वासन के बाद भी दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिली तो सोमवार को अंतागढ़ ब्लॉक के सैकड़ों हितग्राही कलक्ट्रेट पहुंचे गए और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए वे मजबूर होंगे।

Home / Kanker / गरीबों के आवास के लिए शासन से मिली थी स्वीकृति, पहली किस्त देने के बाद फाइलों में बंद कर दी योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो