scriptशिक्षाकर्मी बोले- छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादा से मुकर रही, मांगों को लेकर होगा आंदोलन | Shikshakarmi's said, Chhattisgarh govt. refused their promises | Patrika News

शिक्षाकर्मी बोले- छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादा से मुकर रही, मांगों को लेकर होगा आंदोलन

locationकांकेरPublished: Jun 20, 2019 04:47:37 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

शिक्षाकर्मियों (Shikshakarmi) ने कहा कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है।
कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने विधानसभा चुनाव के दौरान दो साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की थी।
 

Shikshakarmi

शिक्षाकर्मी बोले- छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादा से मुकर रही, मांगों को लेकर होगा आंदोलन

छत्तीसगढ़ में 8वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को अब बारहवीं तक मिलेगा फ्री एजुकेशन

प्राचार्य, प्रधानपाठक के साथ ही सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी सवंर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का आदेश जारी किया जाए। पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम बनाया जाए। इस दौरान शिक्षाकर्मी संघ जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, संतोष जायसवाल जिला उपाध्यक्ष, वाजिद खान प्रांतीय महासचिव, हेमेंद्र साहसी प्रांतीय संगठन मंत्री, ओमप्रकाश सेन जिला प्रवक्ता, ललित नरेटी जिला पदाधिकारी, पंकज बाजपेयी जिला संगठन मंत्री, मनीष तिवारी अध्यक्ष चारामा, धर्मराज कोरेटी अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, भोलाप्रसाद ठाकुर अध्यक्ष कोयलीबेड़ा, गौरव ध्रुव अध्यक्ष दुर्गूकोंदल, भुषण जैन अध्यक्ष कांकेर, मिथलेश शर्मा, अनु उपाध्याय, सुनिता देव, कलिंद्री जोशी, राकेश, बोधन आदि थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर …

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

ट्रेंडिंग वीडियो