scriptएक महीने में एक ही दुकान में तीन बार हुई चोरी, फिर भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम | Theft in mobile shop in 3 times still police not able to caught | Patrika News

एक महीने में एक ही दुकान में तीन बार हुई चोरी, फिर भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

locationकांकेरPublished: Oct 30, 2019 10:09:46 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

एक ही दुकान में तीन बार चोरी को घटना को अंजाम देकर चोरों ने अपने बुलंद हौसलों से केशकाल पुलिस को चुनौती दी।

एक महीने में एक ही दुकान में तीन बार हुई चोरी, फिर भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

एक महीने में एक ही दुकान में तीन बार हुई चोरी, फिर भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

केशकाल. केशकाल पुलिस की नाकामयाबी का एक मामला सामने आया जिसमें एक माह के अंदर एक ही दुकान में तीन बार चोरी को घटना को अंजाम देकर चोरों ने अपने बुलंद हौसलों से केशकाल पुलिस को चुनौती दी।

घटना केशकाल आईटीआई चौक के राजपूत मोबाईल दुकान में एक माह के भीतर चोरों ने तीन बार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया है। चोरों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह मोबाइल दुकान करीब 2 माह पहले ही शुरू की गई है।

दुकान में पहली चोरी शटर तोड़ कर की गई थी, दूसरी बार शटर के ऊपर से चोरी की गई, दुकानदार ने थक-हार कर चैनल गेट लगवाया तो इस बार चोरों ने दुकान के पीछे सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद होने के बावजूद अब तक पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकामयाब साबित हुई है। चोर अपने साथ मोबाइल होम थिएटर सहित अन्य सामान ले गए हैं लेकिन अब भी केवल मामले की जांच में केशकाल पुलिस जुटी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो