scriptबेमौसम बारिश से आसमान छुने लगे सब्जियों के दाम, तबाह हुई आम की फसल | Vegetables price increased in Chhattisgarh | Patrika News

बेमौसम बारिश से आसमान छुने लगे सब्जियों के दाम, तबाह हुई आम की फसल

locationकांकेरPublished: Jun 03, 2019 04:27:36 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ जाने से महीने की शुरूआत में ही लोगों का बजट बिगडऩे लगा है। लोग सब्जियों (Vegetables) के कीमत बढऩे का जिम्मेदार बिचौलियों को मान रहे हैं ।

vegetables

Bad home budget: prices of vegetables touching the sky

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले कुछ दिनों से बारिश (Rain) के कारण आम व सब्जियों (Vegetables) की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके कारण सब्जियों की आवक बाजार में कम हो गई है। बाजार में सब्जियों (Vegetables) के दाम आसमान छुने लगे हैं। टमाटर, गोभी, मुनगा आदि के दाम सुनते ही लोगों की आंखों में पानी आ रहे हैं।

महंगी सब्जियों (Vegetables) से बिगड़ रहा घर का बजट
सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ जाने से महीने की शुरूआत में ही लोगों का बजट बिगडऩे लगा है। लोग सब्जियों (Vegetables) के कीमत बढऩे का जिम्मेदार बिचौलियों को मान रहे हैं, वहीं सब्जी बेचने वालों का कहना है कि (Weather Update) आवक कम हो जाने के कारण सब्जियों की कीमत बढकऱ ही आ रही है।

फलों के दाम भी बढ़े
सब्जियों (Vegetables) के दाम बढऩे के साथ-साथ फलों (Fruits) के दाम भी बढ़ गए हैं। सेब की कीमत 100 से 180 रुपए तक और अनार की कीमत 100 से 120 रुपए तक पहुंच चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो