script

महिला ने बिना हाथ वाले बच्चे को दिया जन्म, बच्चे को देखने के लिए जमा हो रही लोगों की भीड़

locationकांकेरPublished: Apr 08, 2020 10:25:22 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

प्रसूता ने 2-3 अप्रैल की रात को धमतरी के जिला अस्पताल में ऐसे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके दोनों हाथ नहीं है और एक पैर विकलांग दिखाई दे रहा है।

महिला ने बिना हाथ वाले बच्चे को दिया जन्म, बच्चे को देखने के लिए जमा हो रही लोगों की भीड़

महिला ने बिना हाथ वाले बच्चे को दिया जन्म, बच्चे को देखने के लिए जमा हो रही लोगों की भीड़

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर के ग्राम टाहकापारा प्रसूता ने 2-3 अप्रैल की रात को धमतरी के जिला अस्पताल में ऐसे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके दोनों हाथ नहीं है और एक पैर विकलांग दिखाई दे रहा है। बच्चे का जन्म 2-3 अप्रैल की रात करीब 2 बजे हुआ। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने य प्रसूता और उसके पति को यह कहकर छुट्टी दे दी कि इस तरह के बच्चे होते रहते हैं। जबकि इस तरह के यदि किसी नवजात शिशु के जन्म के समय ऐसे ही विकलांगता जैसे लक्षण होते हैं तो इसकी सूचना विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय अधिकारियों समेत महकमे के अन्य उच्चाधिकारियों को दिए जाने का प्रावधान है।

लेकिन, अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस तरह के कोई जानकारी नहीं दिए जाने की बात परिवार वाले कह रहे हैं। एक तरफ शासन प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकलांग दूर करने की कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नवजात के परिवार वालों द्वारा पोलियो ग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अब तक स्वास्थ्य विभाग अमले ने इस बच्चे की जानकारी नहीं ली है। इसकी जानकारी गांव में तब हुई जब यह परिवार बच्चे को लेकर अपने गांव 5 अप्रैल को पहुंचा।

इसके बाद गांव के सरपंच दिलदार ठाकुर और सरपंच लीलाराम सिन्हा, पूर्व उपसरपंच धर्म निषाद आदि ग्रामवासी उनके घर पहुंचे और इस मामले की पूरी जानकारी ली। उनके द्वारा इस परिवार को चावल, दाल और अन्य खाद्य सामग्री के साथ ही 2 हजार की सहायता राशि भी दी। बता दें कि ग्राम टाहकापारा निवासी मुरली यादव गांव के पशुओं को चराने का काम करता है।

उसके साथ उसका भाई वह परिवार भी है। उसकी पत्नी रीना यादव को प्रसव कराने धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां पर उनके द्वारा पहले बच्चे को जन्म दिया गया। उनका परिवार में बेहद गरीब है सरपंच ग्राम वासियों ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए शासन प्रशासन की ओर से इस परिवार को मदद दिलाने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो