शराब पीकर रेल पटरी में सोया युवक, ट्रेन से कटकर हो गयी मौत
कांकेरPublished: Jun 03, 2023 04:36:32 pm
Kanker Train Accident : कच्चे चौकी क्षेत्र ग्राम टेकाटोड़का साल्हे में शुक्रवार को सुबह करीब तीन बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।


शराब पीकर रेल पटरी में सोया युवक, ट्रेन से कटकर हो गयी मौत
Kanker Train Accident : कांकेर. कच्चे चौकी क्षेत्र ग्राम टेकाटोड़का साल्हे में शुक्रवार को सुबह करीब तीन बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बालोद के लिए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। बताया जा रहा कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। शराब के नशे में धुत्त दोनों युवक पटरी पर सो गए थे। जब तक ट्रेन की आवाज सुनकर दोनों जागते देर हो चुकी थी।