scriptक्वॉरेंटाइन के बाद 11 जमातियों को भेजा गया जेल, 21 मार्च को मरकज से आए थे सभी जमाती | 11 jamaatis sent to jail after quarantine | Patrika News

क्वॉरेंटाइन के बाद 11 जमातियों को भेजा गया जेल, 21 मार्च को मरकज से आए थे सभी जमाती

locationकन्नौजPublished: May 06, 2020 05:13:56 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

जिले में 34 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद आज 11 जमातीयों का मेडिकल कराकर इनको अस्थाई जेल भेजा गया।

क्वॉरेंटाइन के बाद 11 जमातियों को भेजा गया जेल, 21 मार्च को मरकज से आए थे सभी जमाती

क्वॉरेंटाइन के बाद 11 जमातियों को भेजा गया जेल, 21 मार्च को मरकज से आए थे सभी जमाती

कन्नौज. जिले में 34 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद आज 11 जमातीयों का मेडिकल कराकर इनको अस्थाई जेल भेजा गया। यह सभी निजामुद्दीन मरकज से कन्नौज आए थे। 1 अप्रैल को पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर इन पर मुकदमा दर्ज किया था। बताते चलें कि 20 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मे मरकज में शामिल होने के बाद 11 जमाती कालिंदी एक्सप्रेस द्वारा कन्नौज पहुंचे थे। जो शहर की हाजी गंज में स्थित मक्का मस्जिद में रह रहे थे। यह सभी शामली के रहने वाले थे।

एलआईयू द्वारा सूचना के बाद जिला प्रशासन ने इनको तिर्वा सीएचसी में मेडिकल जांच कराकर क्वॉरेंटाइन कर दिया था। 1 अप्रैल को पुलिस ने सदर कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आज 34 दिन का कोरेंटिन टाइम पूरा होने के बाद जिला अस्पताल में इनका मेडिकल कराया गया और उसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस ने सभी जातियों को शहर में पुलिस लाइन के पास सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजा गया। यहां इनको कड़ी सुरक्षा के बीच में रखा जाएगा।

इनको भेजा गया जेल

शहर की हाजी गंज की मक्का मस्जिद से 1 अप्रैल को पुलिस ने परवेज पुत्र इकराम निवासी ताता हेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर जुल्फान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम व खेड़ा थाना कैराना जिला शामली साजिद पुत्र साकी निवासी बसेड़ा थाना कैराना शामली हाजी रुकनुद्दीन पुत्र आज मुद्दीन इस्सा पुर कुर्बान कैराना शामली मतलूब पुत्र ने की इस्सापुर खुर गान शामली अलीशान पुत्र अली हसन मोहसिन पुत्र अयूब खुर्शीद पुत्र हरजू आजम पुत्र निराश हाजी रिजवान अली पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना जनपद शामली और नाजिम पुत्र तय्यूब हसन निवासी इस्सापुर खुर गान थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो