कन्नौजPublished: Oct 18, 2023 06:17:29 pm
Narendra Awasthi
कन्नौज में टप्पेबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें रिटायर्ड प्रिंसिपल को सीबीआई के लोग बनकर जेवर और नदी ले गए। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ सीबीआई बनाकर दो लोगों ने टप्पेबाजी की घटना की घटना के समय रिटायर्ड प्रिंसिपल तहसील जमीन के नाप के संबंध में गया था। कोतवाली पहुंचकर उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। घटना कोतवाली क्षेत्र के तहसील की। पुरुषोत्तम नारायण निवासी मकरंद नगर ने बताया कि अपनी जमीन के नाप के लिए तहसील जा रहे थे। साइकिल खड़ी करके जैसे ही अंदर घुसे पीछे से दो लोग चिल्लाते हुए आए और कॉलर पकड़ लिया। बोले समझ में नहीं आ रहा है, आवाज दे रहा हूं, रुक नहीं रहे हो। दिल्ली से आया हूं सीबीआई के लोग हैं।