तालग्राम क्षेत्र की निवासी मंजू देवी (32) दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में दर्द से तड़पती हुई आई थी। ओपीडी में गायनी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सपना सिंह ने उसका चेकअप किया। अल्ट्रासाउंड कराया, तो महिला के गर्भाशय में ट्यूमर नजर आया। इसी वजह से महिला भंयकर दर्द से परेशान थी। उसकी हालत को देख, उसे गायनी वार्ड में भर्ती कर उसके आपॅरेशन की तैयारियां शुरू की गई। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओटी में डाॅ.सपना सिंह ने अपनी सहयोगी डॉ. प्रीती के साथ इस महिला का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. सपना ने बताया कि महिला के गर्भाशय से करीब 750 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया हैं। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है। उसे ओटी के ही एक कक्ष में 24 घंटे के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें