कन्नौज

ट्रम्प को झुग्गी-झोपड़ी नहीं दिखाने के लिए दीवारों से ढके जा रहे घर, अखिलेश ने कहा गरीबी छिपाने के लिए बना रहे दीवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन को लेकर होने वाली तैयारियों पर भाजपा पर कटाक्ष किया है

कन्नौजFeb 16, 2020 / 04:40 pm

Karishma Lalwani

ट्रम्प को झुग्गी-झोपड़ी नहीं दिखाने के लिए दीवारों से ढके जा रहे घर, अखिलेश ने कहा गरीबी छिपाने के लिए बना रहे दीवार

कन्नौज. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन (Donald Trump India Visit) को लेकर होने वाली तैयारियों पर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि गरीबों का भला न करने वाली सरकार अब गरीबी छिपाने के लिए उनके आगे दीवार खड़ी कर रही है। बता दें कि 24-25 फरवरी को ट्रम्प भारत दौरे पर आ रहे हैं। वे गुजरात के अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रम्प के दौरे को लेकर अहमदाबाद एयरोपोर्ट से इंदिरा ब्रिज की ओर पढ़ने वाले झुग्गी-झोपड़ी को दीवारों से ढकने का काम किया जा रहा है। इसी बात पर सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसा है।
अखिलेश ने कहा कि गरीबी छिपाने के लिए भाजपा दीवार बनवा रही है। वह अमेरिका को दिखाना चाहते हैं कि हम गरीब नहीं हैं लेकिन अमेरिका की सेटेलाइट बहुत ऊंचे स्तर पर है। वह अपनी सेटेलाइट घुमाएगा और बता देगा कि फर्जी दीवार कहां बन रही है। साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि जिस दिन अमेरिका चाहेगा उस दिन पता लग जाएगा कि पुलवामा हमले में किस रास्ते से आरडीएक्स आया था और वह कौन लेकर आया था।
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने शेयर किया ‘मोदी जिंदाबाद’ मैसेज, लोगों ने की सपा अध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग

Home / Kannauj / ट्रम्प को झुग्गी-झोपड़ी नहीं दिखाने के लिए दीवारों से ढके जा रहे घर, अखिलेश ने कहा गरीबी छिपाने के लिए बना रहे दीवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.