कन्नौज

शहीद के परिवार से मिल भावुक अखिलेश यादव ने कहा- छोटी बेटी नहीं समझ पा रही होगी कि…

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार से उनके घर पर शुक्रवार को मुलाकात की.

कन्नौजFeb 15, 2019 / 05:56 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh

कन्नौज. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कन्नौज के लाल प्रदीप सिंह यादव के परिवार से उनके घर पर शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने इस हमले पर बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक का आप लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको यह भी बताना पड़ेगा की इतने सरे जवानों की जान कैसे चली गई। और ऐसी क्या चूक हुई जिससे वो गाड़ी इतनी ज्यादा विस्फोटक सामग्री के साथ वहां आ पहुंची और सभी गाड़ियों से टकरा गई। जो आतंकवादी था उसने अपना वीडियो बनाया और अपलोड किया। हमारी इंटेलिजेंस टीम क्या कर रही थी। अगर वीडियो अपलोड हुआ है तो शायद सरकार को यह पता होगा कि वह अपलोड किस समय पर हुआ है, लेकिन यह समय राजनीती करने का नहीं है।
ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सभी पेट्रोल पंप रहे बंद, किया गया यह ऐलान…

छोटी बेटी नहीं समझ पा रही होगी कि क्या हुआ होगा-

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ऐसी घटना जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। हमारे जो जवान अपनी छट्टी से जा रहे थे, वो अचानक इतनी बड़ी घटना के शिकार हो गए। ऐसे धरती माॅ के सपूत जिनपर सीमा की सुरक्षा और हम सबकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी थी, उन्हें अगर मौका मिल जाता, तो शायद यह घटना न होती। वह आतंकवादियों से मुकाबला कर लेते, लेकिन कहीं न कहीं यह बड़ी चूक है। जहाॅ सड़क पर इतना बड़ा मूमेन्ट हो, वहॉं पर सुरक्षा के जो इन्तजाम थे, वह पर्याप्त नहीं थे। वर्षाें में कभी ऐसी बड़ी घटना नहीं हुई, जिसमें इतने जवानों की जान गयी हो। अखिलेश यादव ने कहा कि एक सेना का या सीआरपीएस का जवान हमने खोया है, लेकिन एक परिवार ने अपना बेटा भी खोया है। किसान ने अपना बेटा खोया है और दो बेटियां ने अपना पिता खोया है। बड़ी बेटी तो समझदार है, लेकिन छोटी बेटी नहीं समझ पा रही होगी कि क्या हुआ होगा। पूरा परिवार दुखी है। इस दुख में हम भी शामिल हैं। पूरा देश शामिल है।
ये भी पढ़ें- जवानों के बलिदान पर इस एसडीएम ने जब लांघी मर्यादा तो अधिवक्ताओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भागे उल्टे पांव

शहीद के परिवार को कोई परेशानी न आएं-

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे वीर जवानों की जान न जायें। यह दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भरोसा दिलाता हॅूं इस परिवार को कि जो मदद हो सकेगी हम करेंगे। इस परिवार के दुख में हम सभी इनके साथ हैं। देश के शहीद जितने के परिवारों के साथ देश की पूरी जनता है। अभी तो वह (प्रदीप का परिवार) इतने दुख में है कि वह मांग भी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वहीं उनके परिवार के सदस्यों की चिन्ता तो है कि भविष्य में क्या होगा। वह अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते होंगे और इसी कारण। अब उनके सामने यह जरूर है कि जिम्मेदारी कौन निभायेगा। एक बेटी अच्छे स्कूल में पढ़ रही है। उसकी पढ़ाई पूरी हो उसका भविष्य बेहतर हो, यही हम लोग कामना कर सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई में व उन्हें भविष्य में कोई भी परेशानी न आये, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है।

Home / Kannauj / शहीद के परिवार से मिल भावुक अखिलेश यादव ने कहा- छोटी बेटी नहीं समझ पा रही होगी कि…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.