scriptतेज रफ्तार बस पलटी, दर्दनाक हादसे में 17 यात्रियों की तड़प-तड़प कर मौत | bus accident in mainpuri, 17 killed up hindi news | Patrika News
कन्नौज

तेज रफ्तार बस पलटी, दर्दनाक हादसे में 17 यात्रियों की तड़प-तड़प कर मौत

हादसा उस वक्त हुआ, तब तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

कन्नौजJun 13, 2018 / 12:06 pm

आलोक पाण्डेय

mainpuri road accident

तेज रफ्तार बस पलटी, दर्दनाक हादसे में 17 यात्रियों की तड़प-तड़प कर मौत

कन्नौज. रफ्तार ने 17 यात्रियों को मौत के नींद सुला दिया, जबकि 22 अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। यह हादास जयपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना वाल्वो बस के साथ बुधवार की सुबह मैनपुरी जनपद में हुआ है। बस ड्राइवर ने कमाई के चक्कर में यात्रियों को छत पर बैठा लिया था। इस कारण हताहतों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। हादसा उस वक्त हुआ, तब तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मची तो आसपास के लोगों ने मदद मुहैया कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर्स ने 17 को मृत घोषित कर दिया। मौत के शिकार सभी यात्री कन्नौज और फर्रुखाबाद के निवासी हैं। एक यात्री कानपुर के बिल्हौर का निवासी था।

हाई-वे पर लाशों के ढेर को देखकर कांप गए लोग


मैनपुर के दन्नाहार थानाक्षेत्र में कीरतपुर चौकी के करीब सुबह करीब छह बजे वॉल्वो बस अनिंयत्रित होकर डिवाइडर पर चढक़र पलट गई। यात्रियों के मुताबिक, बस ड्राइवर को काफी देर से नींद के झोंके आ रहे थे। लोगों ने बस रोककर आराम करने को कहा, लेकिन उसने कन्नौज के गुरसहायगंज पहुंचने के बाद ही आराम करने की बात कहकर यात्रियों को शांत करा दिया था। हादसे में मारे गए 17 लोगों में से अब तक केवल सात की शिनाख्त हो पाई है। हादसे के बाद हाईवे पर लाशें बिछ गई, जिस किसी ने मंज को देखा, उसकी रूह कांप गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कमाई के चक्कर में बस की छत पर बैठाए थे यात्री

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर ने कमाई के चक्कर में डबल डेकर बस की छत पर भी यात्रियों को बैठा लिया था। हादसे में मरने वाले और घायल हुए ज्यादातर यात्री बस की छत पर ही सवार थे। हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग फर्रुखाबाद के निवासी हैं, जबकि शेष कन्नौज के बाशिंदे हैं। फिलहाल, पुलिस की टीम शवों की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं। मौत के शिकार जिन सात लोगों की शिनाख्त हुई है, उनके नाम-पते यह हैं।
1-आजाद (30) पुत्र सर्फुद्दीन निवासी औसेर ठठिया, जिला कन्नौज

2-डिंपी (19) पत्नी अजय सिंह निवासी भरतपुर, जहानगंज, फर्रुखाबाद

3-ज्ञानेंद्र कुमार (19) पुत्र सुमेर सिंह निवासी पालपुर, जाफराबाद जिला कन्नौज

4 – प्रदीप कुमार (22) पुत्र सुमेर सिंह निवासी पालपुर, जाफराबाद जिला कन्नौज
5 – सारुन पुत्र सर्फुद्दीन निवासी बावन झाला, बिल्हौर जिला कानपुर

6 – अकील पुत्र फारुख निवासी याकूब नगर, कन्नौज।

7 – नंदन निवासी पालनगर छिबरामऊ, कन्नौज।


पीडि़तों को मुआवजा देने की घोषणा
सूचना मिलने के बाद आगरा जोन के कमिश्नर के. राममोहन राव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल-चाल जाना। कमिश्नर ने शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है। हादसे में 22 लोग जख्मी भी हुए हैं। जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
1-मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली

2-चरन सिंह(58)जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली

3-मुन्नी देवी (45)मेरापुर, फर्रुखाबाद

4-नंदन (15) पता अज्ञात

5-रिजवान (23), कानपुर

6-मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद

7-आदिल 18, गुरसाईगंज, कन्नौज
8-कुंदन (19), जुनैदपुर, गुरसहायगंज, कन्नौज

9-हरीकृष्ण(37), गुरसहायगंज, कन्नौज

10-सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसहायगंज, कन्नौज

11-रचना मिश्रा (30), मोहल्ला खटराना, फर्रुखाबाद

12-तजीर (25), हलकपुरा, फर्रुखाबाद

13-मोहम्मद हसन (27) गुरसहायगंज, कन्नौज

14-रघुराज सिंह(35) न्यू बसेरा, आगरा
15-अफरोज(50) सालिगराम, कन्नौज

16-इरशाद(22), इस्माइलपुर, गुरसहायगंज, कन्नौज

17-फरोज (15), गुरसहायगंज, कन्नौज

18-जमील(32), कमालगंज, फर्रुखाबाद

19-शकील (20), तालग्राम, कन्नौज

20-रेशमा(18), तालग्राम, कन्नौज

21-रोहित(46) फर्रुखाबाद

22-राजा (65) फर्रुखाबाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो