कोचिंग जा रही छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी, मनचले की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
- कोचिंग जा रही थी छात्रा पर युवक ने कसी थी फब्तियां
- एएसपी बोले- जांच के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई

कन्नौज. कोचिंग जा रही छात्रा पर फब्तियां कसना एक युवक को भारी पड़ गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। जानकारी पर जब तक पुलिस वहां पहुंचती, मामला शांत हो गया था और सभी लोग वहां से जा चुके थे। हालांकि, एएसपी प्रकरण की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की बात कह रहे हैं। युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
कन्नौज में एक युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के एक शराब के ठेके के पास का है। जानकारी के अनुसार. करीब 23 वर्ष का एक लड़का सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। इसी बीच कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा उधर से निकली तो युवक ने उस पर फबत्तियां कसना शुरू कर दिया। युवक की बदतमीजी को नजरअंदाज करते हुए छात्रा आगे चल दी। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी और युवक से छात्रा के पैर छुवाकर मांगी मंगवाई। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो...
अब पाइए अपने शहर ( Kannauj News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज