scriptचलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा | firebreakout in car four people saved wisely | Patrika News

चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

locationकन्नौजPublished: Oct 25, 2020 12:41:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में अचानक स्टेरिंग के पास आग लग गयी। इस दौरान पूरी कार आग की चपेट में आकर जल गई।

चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में अचानक स्टेरिंग के पास आग लग गयी। इस दौरान पूरी कार आग की चपेट में आकर जल गई। हालांकि, कार सवार चार लोग बाल-बाल बच गए क्योंकि हादसे के शुरुआत में ही वे सब कार से उतर गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया और पुलिस टीम ने सभी कार सवार लोगों को दूसरी गाड़ी से घर भिजवाया।
उन्नाव जिले के रहने वाले सुशील रावत गाजियाबाद से अपने घर वापस उन्नाव आ रहे थे। तभी कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के पास 181 किलोमीटर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार की स्टेरिंग के पास अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते अचानक कार आग का गोला बन गयी। कार सवार सुशील रावत ने बताया कि गाड़ी चलाते समय स्टेरिंग से थोड़ा सा धुंआ निकला जिसके बाद उन्होंने गाड़ी जैसे ही रोकी, आग लग गई। गाड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो