scriptIncome Tax IT Raid Know about Pushpraj Jain perfume businessman | सपा एमएलसी पुष्पराज जैन हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, कन्नौज के मशहूर व्यापारी का 12 देशों में फैला है इत्र कारोबार | Patrika News

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, कन्नौज के मशहूर व्यापारी का 12 देशों में फैला है इत्र कारोबार

locationकन्नौजPublished: Dec 31, 2021 02:06:55 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

IT Raid in UP- कुबेरपति पीयूष जैन पर बड़ी कार्रवाई के बाद अब आयकर विभाग के निशाने पर सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन हैं। शुक्रवार को आयकर विभाग टीम ने उनके कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापा (Income Tax Raid) मारा है। उनके घर और फैक्ट्रियों में छापा मारा गया है। इनकम टैक्स की मुबई यूनिट ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

Income Tax IT Raid Know about Pushpraj Jain perfume businessman
Income Tax IT Raid Know about Pushpraj Jain perfume businessman
कन्नौज. IT Raid in UP. कुबेरपति पीयूष जैन पर बड़ी कार्रवाई के बाद अब आयकर विभाग के निशाने पर सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन हैं। शुक्रवार को आयकर विभाग टीम ने उनके कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापा (Income Tax Raid) मारा है। उनके घर और फैक्ट्रियों में छापा मारा गया है। इनकम टैक्स की मुबई यूनिट ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमाने ऐसे वक्त में हुई है जब अखिलेश यादव कन्नौज में मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के पास भी 'धनकुबेर' पीयूष जैन (Piyush Jain) की ही तरह काफी ज्यादा संपत्ति है। शुक्रवार को उनके कन्नौज स्थित ठिकानों के अलावा कानपुर, सूरत, बॉम्बे, डिंडीगुल समेत 8 परिसरों में आज सुबह से कार्रवाई चल रही है। आइये जानते हैं कि कौन हैं इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन, जिनके घर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.