scriptअनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड का भाई जसवंत कन्नौज के प्राथमिक स्कूल में निकला प्रधानाध्यापक, एफआईआर और वेतन की रिकवरी के आदेश | Kannauj Anamika Shukla Case Jaswant Primary school headmaster FIR | Patrika News

अनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड का भाई जसवंत कन्नौज के प्राथमिक स्कूल में निकला प्रधानाध्यापक, एफआईआर और वेतन की रिकवरी के आदेश

locationकन्नौजPublished: Jun 17, 2020 12:08:21 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

अनामिका शुक्ला मामले में गिरफ्तार जसवंत पर कन्नौज बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई। कन्नौज बीएसए ने दूसरे के कागजों पर नौकरी करने वाले जसवंत जाटव को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

अनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड का भाई जसवंत कन्नौज के प्राथमिक स्कूल में निकला प्रधानाध्यापक, एफआईआर और वेतन की रिकवरी के आदेश

अनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड का भाई जसवंत कन्नौज के प्राथमिक स्कूल में निकला प्रधानाध्यापक, एफआईआर और वेतन की रिकवरी के आदेश

कन्नौज. अनामिका शुक्ला मामले में गिरफ्तार जसवंत पर कन्नौज बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई। कन्नौज बीएसए ने दूसरे के कागजों पर नौकरी करने वाले जसवंत जाटव को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश के साथ ही वेतन रिकवरी के आदेश दिए। बीएसए ने यह कार्रवाई कासगंज एसपी के पत्र के आधार पर की है।
कन्नौज जिले के ब्लॉक हसेरन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल रामपुर बरौली में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात विभव सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह वाकई में जसवंत है। इसका खुलासा कासगंज एसपी ने किया था। बीएसए केके ओझा ने बताया कि जसवंत सिंह पुत्र महाराम विभव पुत्र विनोद सिंह के नाम से प्राथमिक स्कूल रामपुर बरौली में 22 सितंबर 2015 से प्रधानाध्यापक पद पर कार्य कर रहा था। इसने किसी अन्य अथियार्थी के कागज लगाए थे। कासगंज एसपी ने पत्र लिखकर इस बात की जानकारी हमें दी। जिस पर हमने 3 सदस्यीय समित बनाकर जांच कराई थी। उनकी आख्या के अनुसार इस को बर्खास्त कर खंड शिक्षा अधिकारी को संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं और ज्वाइनिंग तारीख 22 सितम्बर 2015 से वेतन रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।
सूबे में इन दिनों अनामिका शुक्ला की भर्ती का प्रकरण हाईलाइट है। कई जिलों में फर्जी शिक्षिकाएं व शिक्षक पकड़े जा रहे हैं। किसी न किसी रूप में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाले सुप्रिया जाटव से जसवंत के भी ताल्लुक हैं। जसवंत ने भाई पुष्पेंद्र उर्फ नीतू के साथ मिलकर फर्जी तरह से सुप्रिया को नौकरी दिलाई थी। साथ ही जसवंत भी विभव के नाम से फर्जी तरह से नौकरी कर रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो