घने कोहरे में खड़े ट्रक से भिड़ी कार,फिर कई वाहन टकराए, 12 घायल
-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टला बड़ा हादसा
-ट्रक, कार की भिड़ंत से लगी आग, कूदकर बचाई जान

कन्नौज. कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। कोहरे की वजह से पहले से खड़े ट्रक में एक के बाद एक कई वाहन आकर टकरा गए। घने कोहरे की वजह से पीछे से आ रही गाड़ी को ट्रक नहीं दिखा। इसके बाद उसमें एक कार आकर घुसी। तत्काल दोनों में आग लग गई। जिससे ट्रक और कार सवार ने कूदकर जान बचाई। कोई हादसा यहीं नहीं रुका। इसके बाद पीछे से आ रही तीन गाड़ियां अन्य भी एक के बाद एक टकरा गईं।
दो माह पूर्व धान खरीद लक्ष्य पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
बताया जा रहा है कि इस पूरे घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उनको रिफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आग लगने की जानकारी पर पहुंची दमकल की टीम ने कार और ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Kannauj News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज