कन्नौजPublished: Jul 10, 2023 07:32:47 pm
Narendra Awasthi
कन्नौज में छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस को एक ऑडियो मिला है। जिसमें आरोपी युवक छात्रा को निकाह ना करने की धमकी दे रहा है। कहता है निकाह तोड़ो नहीं जनाजा उठेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऑडियो को भी जांच में शामिल किया है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गैंगरेप के बाद हत्या मामले में एक ऑडियो दी पुलिस के हाथ में लगा है। ऑडियो में युवक छात्रा को शादी को लेकर धमकी दे रहा है। युवक का कहना है शादी नहीं तोड़ी तो तुम्हारा जनाजा उठेगा। मंगेतर को भी जान से मार देंगे। ऑडियो में छात्रा अपनी गलती पूछ रही है। लेकिन युवक लगातार उसको धमकी दे रहा है। छात्रा का मोबाइल मिलने के बाद पुलिस के हाथ यह ऑडियो लगा है। जिसको भी जांच में शामिल कर रही है। पीड़ित परिवार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है। फिलहाल पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर रही है।