रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 150 से ज्यादा यात्री आये गिरफ्त में
. रेलवे विभाग के सघन चेकिंग अभियान में डेढ़ सौ यात्रियों को पकड़ा गया है

कन्नौज. रेलवे विभाग के सघन चेकिंग अभियान में डेढ़ सौ यात्रियों को पकड़ा गया है जो या तो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे या साधारण टिकट लेकर ऐसी और स्लीपर क्लास में बैठकर यात्रा कर रहे थे। यह कार्रवाई इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रबंधक के निर्देशन पर की गई थी। कन्नौज में बस रेड अभियान चलाया गया जिसमें आरपीएफ और जीआरपी की मदद से डेढ़ सौ यात्रियों को पकड़ा गया है जिनसे 44890 रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया।
रेलवे द्वारा पकड़े गए 148 यात्रियों ने जुर्माना चुका दिया जबकि 2 यात्री जुर्माना नहीं चुका सके जिनको जेल भेजा गया है। यह अभियान फर्रुखाबाद से कानपुर और कानपुर से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों में चलाया गया। जिसमें रेलवे को बड़ी सफलता हासिल हुई डेढ़ सौ यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने के प्रावधान में भारी भरकम जुर्माना वसूला गया है इस अभियान को कैलाश कुमार मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय एवं संजय श्रीवास्तव मुख्य टिकट निरीक्षक फतेहगढ़ सहित 12 कर्मचारियों एवं 23 आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया रेलवे की इससे बड़ी कार्रवाई से यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है अधिकारियों के मुताबिक आगे भी है कार्रवाई चलती रहेगी.
अब पाइए अपने शहर ( Kannauj News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज