कन्नौजPublished: Sep 02, 2023 08:33:44 pm
Narendra Awasthi
कन्नौज में नाबालिग छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हुई थी। पीड़ित परिवार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है। बताया हत्यारोपी पूरे परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद रेप और हत्या के मामले को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि पुलिस न्याय संगत कार्रवाई नहीं कर रही है। मृतका के भाई ने बताया कि जब सभी लोग बहन के शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस में थे। उसी समय सौरिख थानाध्यक्ष ने मां पर दबाव डालकर तहरीर लिखवा ली। अब कहती है तहरीर में जो लिखा है। उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। जबकि उनकी नाबालिग बहन का अपहरण के बाद रेप और हत्या हुई है। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में आज परिजन और ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ।