scriptकन्नौज पुलिस-सांसद विवाद: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को थाना-चौकी खाली मिला, एसपी भी नहीं मिले, जानें पूरा मामला | Kannauj Police-MP controversy: Policemen kept distance from former IPS | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज पुलिस-सांसद विवाद: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को थाना-चौकी खाली मिला, एसपी भी नहीं मिले, जानें पूरा मामला

कन्नौज में बीजेपी सांसद और पुलिस के बीच हुई मारपीट का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। आज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी के साथ सच्चाई जानने के लिए कन्नौज पहुंचे। लेकिन पुलिस वालों ने पूर्व आईपीएस से दूरी बनाई।

कन्नौजJun 05, 2023 / 07:26 pm

Narendra Awasthi

कन्नौज पुलिस-सांसद विवाद: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को थाना-चौकी खाली मिला, एसपी भी नहीं मिले, जानें पूरा मामला

कन्नौज पुलिस-सांसद विवाद: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को थाना-चौकी खाली मिला, एसपी भी नहीं मिले, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीजेपी सांसद और पुलिस के बीच हुई मारपीट पर राजनीति जारी है। इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी के साथ कन्नौज पहुंचे। वह यह जानने के लिए कन्नौज आए थे कि आखिर उस दिन क्या हुआ था? लेकिन यह बताने के लिए ना तो चौकी और ना ही थाना में कोई मिला। एसपी ऑफिस से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एएसपी से मुलाकात हुई। लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बोले या तो पुलिस पर दबाव है या फिर पुलिस में ही गलत किया है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर के साथ घटनास्थल मंडी चौकी पहुंचे। लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। सदर कोतवाली प्रभारी से मिलने के लिए पहुंचे, तो वहां पर भी कुर्सी खाली थी। फोन पर बातचीत हुई। लेकिन घटना के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई।

अपरपुलिसस अधीक्षक से हुई मुलाकात

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात करने की कोशिश की। लेकिन उनका भी कमरा खाली था। इस पर उन्होंने एएसपी डॉ अरविंद कुमार उसे मुलाकात की। पत्रकारों के साथ पहुंचे अमिताभ ठाकुर से विवाद पर बातचीत करने से इंकार कर दिया। मीडिया के बाहर जाने के बाद उन्होंने बातचीत की।

पुलिस कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए आए थे

इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एएसपी ने भी कोई जवाब नहीं दिया। केवल थैंक यू बोलते रहे। वह पुलिस कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए यहां आए थे। लेकिन एक भी पुलिसकर्मी से मुलाकात नहीं हुई। पुलिस बातचीत करने से जिस तरह भाग रही है। उसे यह लगता है कि या तो पुलिस पर दबाव है या पुलिस स्वयं गलत है।

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक को 3 साल की सजा व 8 लाख जुर्माना, एमपी एमएलए कोर्ट का आदेश

सांसद को न्याय के लिए अदालत जाना चाहिए

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है के जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद और समर्थक यदि सही हैं और उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है तो उन्हें न्यायालय जाना चाहिए। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की जिससे दोषियों को सजा मिल सके।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज पुलिस-सांसद विवाद: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को थाना-चौकी खाली मिला, एसपी भी नहीं मिले, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो