scriptKannauj: Primary school books Reached junkyard, head master suspended | Kannauj news: प्राथमिक विद्यालय के लिए आई 6 कुंतल 50 किलो किताबें पहुंची कबाड़ी के पास, हुई कार्रवाई | Patrika News

Kannauj news: प्राथमिक विद्यालय के लिए आई 6 कुंतल 50 किलो किताबें पहुंची कबाड़ी के पास, हुई कार्रवाई

locationकन्नौजPublished: Sep 10, 2023 10:56:14 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

कन्नौज में सर्व शिक्षा अभियान की किताबें कबाड़ की दुकान में मिलने के बाद हुई जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है। हेडमास्टर को निलंबित और शिक्षामित्र को बर्खास्त किया गया है। मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक विद्यालय की किताबें पहुंची कबाड़ी के पास
प्राथमिक विद्यालय की किताबें पहुंची कबाड़ी के पास

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए आई किताबें कबाड़ी वाले के पास पहुंच गई। मामला सामने आने के बाद विभागीय जांच कराई गई। जिसमें हेड मास्टर दोषी पाया गया। बीएसए कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर को निलंबित कर दिया। जबकि शिक्षामित्र को बर्खास्त किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। मामला प्राथमिक विद्यालय कचाटीपुर का है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.