scriptKannauj: SubhaSP chief OP Rajbhar compared SP with mud, made this comm | सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आरक्षण पर दिया बयान, बोलें ऐसे लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए | Patrika News

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आरक्षण पर दिया बयान, बोलें ऐसे लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए

locationकन्नौजPublished: Nov 04, 2023 08:51:29 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की पार्टी की तुलना कीचड़ से की। 'एम वाई' को लेकर बड़ी टिप्पणी की। सपा के 5 साल के कार्यकाल पर उठाए सवाल।

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आरक्षण पर दिया बयान, बोलें ऐसे लोगों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी 'एम वाई' की चर्चा होती है। 5 साल की सत्ता के दौरान 'एम' को नफरत और 'वाई' को अधिकार दिया जाता था। दूसरी पिछड़ी जातियों को लाभ नहीं दिया गया। फिर सपा में क्यों गए पर बोले कीचड़ को साफ करने के लिए कीचड़ में जाना पड़ता है। ओमप्रकाश राजभर ने आरक्षण, शिक्षा, रोजगार पूरक शिक्षा पर भी अपने विचार व्यक्त किया। लखनऊ से औरैया जाते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने यह विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.