scriptदिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस गिरी नाले में, 30 से 35 लोग थे सवार, ड्राइवर ने मान ली होती बात तो न होता हादसा | kanpur anand vihar roadways bus accident in kannauj up | Patrika News

दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस गिरी नाले में, 30 से 35 लोग थे सवार, ड्राइवर ने मान ली होती बात तो न होता हादसा

locationकन्नौजPublished: Jul 26, 2019 11:33:56 am

कन्नौज में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस एक नाले में गिर गई।

LUCKNOW

दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस गिरी नाले में, 30 से 35 लोग थे सवार, ड्राइवर ने मान ली होती बात तो न होता हादसा

कन्नौज. कन्नौज में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस एक नाले में गिर गई। जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे। जिसमें करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 10 घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां एक की नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गालीमत यह रही कि जहां बस गिरी वह नाला सूखा था नहीं तो आगरा की तर्ज पर एक बड़ा हादसा हो सकता था।


रोडवेज रेलिंग तोड़कर गिरी नाले में
बताते चले कि जनपद कन्नौज के सौरिख-तिर्वा मार्ग पर दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस न0 UP78-FN-2881 प्रातः समय करीब 05:45 बजे थानाक्षेत्र सौरिख अंतरगत ग्राम अर्जुनपुर स्थित नाले पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर सूखे नाले में गिर गयी। जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे। हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसमे से 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां एक की नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।


चालक मान लेता बात तो ना होता हादसा
घायलों की मानें तो हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ जो तेज रफ़्तार से बस चला रहा था। उसको कई बार टोका गया पर उसपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। घायलों ने बताया कि जैसे ही बस आनंद विहार से कानपुर के चली वैसे ही चालक ने तेज आवाज में साउंड बजा दिया उसके बाद उसने बस की रफ्तार भी तेज कर दी बस चालक को बस में बैठी सवारियों ने कई बार टोका मगर उस पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा और आखिरकार एक दर्दनाक हादसा हो गया।


हो सकता था बड़ा हादसा
आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे का जिक्र जब झहन में आता है तो रोयें कांप जाते हैं। उसी तर्ज पर दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस न0 UP78-FN-2881 रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी वो तो गनीमत यह रही कि वह नाला सूखा था। अगर नाले में पानी होता तो एक बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था।


दुर्घटना में यह लोग हुए गंभीर घायल

1- सुराज पुत्र अताउल्ला उम्र 17 वर्ष निवासी छत्पुर्वा रसूलाबाद कानपुर देहात
2- संदीप पुत्र इंद्रपाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम वीर हार थाना ठठिया जनपद कन्नौज
3- शुचि देवी पत्नी सुरेश कुमार उम्र 25 वर्ष पता अज्ञात
4- महेश कुमार पुत्र बदलू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
5- बिट्टू पुत्र सुरेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
6- संतोष कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
7- शिवदत्त पुत्र शिव शंकर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रपरा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
8- शिवम पुत्र शिव शंकर उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम रपरा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
9- अनिल पुत्र सुरेश चंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी बरन पुर शिवली जनपद कानपुर देहात
10- अरविंद कुमार पुत्र सजीवन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करसा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
11- तारावती पत्नी रामस्वरूप उम्र 50 वर्ष रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
12- रामबाबू पुत्र मोहनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ठठिया जनपद कन्नौज

13- सिया राम पुत्र रामप्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी रामपुर बिनौरा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो