scriptपिता के इलाज के लिए जब नहीं बचे पैसे तो उठाया एक ऐसा कदम, जिसके बाद घर में मच गया कोहराम | man commits suicide in kannauj up hindi news | Patrika News

पिता के इलाज के लिए जब नहीं बचे पैसे तो उठाया एक ऐसा कदम, जिसके बाद घर में मच गया कोहराम

locationकन्नौजPublished: Sep 15, 2018 11:25:00 am

सदर कोतवाली क्षेत्र में अपने पिता की लम्बीे बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पुत्र ने फांसीे लगाकर आत्महत्या कर ली।

kannauj

पिता के इलाज के लिए जब नहीं बचे पैसे तो उठाया एक ऐसा कदम, जिसके बाद घर में मच गया कोहराम

कन्नौज. पिता का इलाज करते कराते जब वह कंगाल हो गया और उसके पास जब कोई और रास्ता न बचा तो हताश होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सदर कोतवाली क्षेत्र में अपने पिता की लम्बीे बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पुत्र ने फांसीे लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से पूरा परिवार सदमे में चला गया तो वहां मौजूद हर शख्स इस हादसे के बाद से परिवार की स्थिति पर दुखी होता दिखा। परिवार द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं बचे पैसे तो उठाया यह कदम

जनपद कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोचीपुर निवासी रतीराम बीते काफी समय से किडनी व फेफड़े की बीमारी से ग्रसित चल रहे हैं। घर की माली हालत ठीक न होने के वाबजूद रतीराम का बड़ा पुत्र मुकेश अपने पिता की बीमारी का जिला अस्पताल से लेकर कानपुर चिकित्सालय में उपचार करवा रहा था। इस बीच इलाज के लिए जब पैसों का रास्ता हर तरफ से बंद हो गया तो वह परेशान रहने लगा। पिता की लम्बी बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे मुकेश काफी परेशान था कि इसी बीच रात में मुकेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था।

पति का शव देख पत्नी के उड़े होश

इसी दौरान मुकेश ने छत पर लगे कुण्डे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह करीब पांच बजे जब मुकेश की पत्नी की आंख खुली तो उसने फांसी पर लटका हुआ अपने पति का शव देखा तो उसके होश उड़ गए और परिजनों में चीख पुकार होने लगी। शोरगुल सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस ने परिजनों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने जांच के बाद मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो