scriptKannauj nikay chunav 2023: 60 प्रतिशत से अधिक व मतदान, जानें कहां कितना हुआ मतदान | Nikay chunav 2023: More than 60 percent voting, know vote percentage | Patrika News

Kannauj nikay chunav 2023: 60 प्रतिशत से अधिक व मतदान, जानें कहां कितना हुआ मतदान

locationकन्नौजPublished: May 11, 2023 09:05:21 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

कन्नौज में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। यहां का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से ऊपर रहा। समधन में तो 75 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ।

,

,Kannauj nikay chunav 2023: 60 प्रतिशत से अधिक व मतदान, जानें कहां कितना हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निकाय चुनाव के लिए द्वितीय चरण में मतदान पूरा हो गया है। जिले में कुल 64.60% मतदाताओं ने वोट डालें। सबसे अधिक समधन में 75.54% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिले की कन्नौज, छिबरामऊ और गुरसहायगंज नगरपालिका के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग किया। इसके साथ ही नगर पंचायतों में तिर्वागंज, सिकंदरपुर, समधन, सौरीख, तालग्राम के अध्यक्ष पद के लिए भी वोट डाले गए।

सभी निकाय में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा

कन्नौज में 60.29% मतदान हुआ है। इसके साथ ही नगर पालिका छिबरामऊ में 61.31% और गुरसहायगंज में 7.88% मतदान हुआ है।

नगर पंचायतों में तिर्वागंज में 69.64%, सिकंदरपुर में 72.40%, समधन में 75.54%, सौरीख में 74.67% और तालग्राम में 73.73% मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kannauj news: युवती ने कहा परेशान करना बंद कर दो वरना जान दे देंगे, दे दी जान, जानें पूरा मामला

शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था जो शाम 5 बजे तक चला छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। डीएम सुभ्रांत शुक्ला और एसपी कुंवर अनुपम सिंह लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। 3 बजे तक कन्नौज को छोड़ सभी जगह 50% से ऊपर मतदान हो चुका था सौरीख में सबसे अधिक 61.17% मतदान हो चुका था। जबकि सबसे कम कन्नौज में 45.87% मतदान हुआ था। जिले में अध्यक्ष पद के लिए 150 और सभासद के लिए 944 प्रत्याशी मैदान में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो