कन्नौज

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

– डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में घायल हुए 26 लोग

कन्नौजJun 15, 2020 / 01:36 pm

Hariom Dwivedi

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

कन्नौज. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे। बस हादसे का कारण ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है।
कन्नौज के फगुआ भट्टा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। बस दिल्ली से बिहार के लिए जा रही थी, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। यह सभी लोग प्रवासी मजदूर थे जो अपने घर जा रहे थे। हादसे में करीब 26 लोग घायल हो गए हैं जबकि चार गंभीर रूप घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
यात्रियों ने ड्राइवर को टोका भी था
हादसे का शिकार हुई बस में सवार यात्रियों की मानें तो ड्राइवर नशे में था और उसको कई बार इस बात को लेकर टोका भी गया था, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गई और यह हादसा हो गया।

Hindi News / Kannauj / लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.