scriptकन्नौज में थूक से मसाज, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार, क्या कहते हैं सुब्रत पाठक? | Spit massage in Kannauj: Case filed, accused absconding | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज में थूक से मसाज, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार, क्या कहते हैं सुब्रत पाठक?

कन्नौज में थूक लगाकर मसाज करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने पर बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने नाराजगी व्यक्त की। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कन्नौजAug 07, 2024 / 10:16 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सैलून का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मसाज करने वाला अपने थूक से मसाज कर रहा है। हथेली में थूकने के दौरान वह मसाज करने वाले व्यक्ति के आंखों पर हथेली रख देता था। इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि पुलिस अपना काम करेगी। लेकिन स्वयं को भी सावधान रहने की जरूरत है। मामला छिबरामऊ तालग्राम का है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

बीआरसी केंद्र में दिनदहाड़े कर्मचारी को मारी गई गोली, महिला के भेष में आया था हमलावर

थूक लगाकर फल, तंदूरी, रोटी, चाय, सब्जी आदि बनाने का वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो सैलून का वायरल हो रहा है। जिसमें हेयर कटिंग दुकान में मसाज करने वाला युवक अपने थूक से मसाज कर रहा है। कई बार उसने थूकने की घटना को दोहराया है। इसका वीडियो भी उसने बना लिया वायरल वीडियो के अंत में थंब का इंप्रेशन भी दे रहा है।

बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक आक्रोशित

बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने वायरल वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- थूक जेहाद की यह घटना कन्नौज के तालग्राम की है। पुलिस अपना काम करेगी। लेकिन हमें भी सावधान रहना होगा। जेहादी किसी के सगे नहीं होते हैं।

क्या कहते हैं एसपी कन्नौज?

एसपी अमित आनंद ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है। आरोपी के साथ पीड़ित की भी तलाश की जा रही है।

Hindi News/ Kannauj / कन्नौज में थूक से मसाज, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार, क्या कहते हैं सुब्रत पाठक?

ट्रेंडिंग वीडियो