थूक लगाकर फल, तंदूरी, रोटी, चाय, सब्जी आदि बनाने का वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो सैलून का वायरल हो रहा है। जिसमें हेयर कटिंग दुकान में मसाज करने वाला युवक अपने थूक से मसाज कर रहा है। कई बार उसने थूकने की घटना को दोहराया है। इसका वीडियो भी उसने बना लिया वायरल वीडियो के अंत में थंब का इंप्रेशन भी दे रहा है।
बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक आक्रोशित
बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने वायरल वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- थूक जेहाद की यह घटना कन्नौज के तालग्राम की है। पुलिस अपना काम करेगी। लेकिन हमें भी सावधान रहना होगा। जेहादी किसी के सगे नहीं होते हैं।
क्या कहते हैं एसपी कन्नौज?
एसपी अमित आनंद ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है। आरोपी के साथ पीड़ित की भी तलाश की जा रही है।