scriptदेर रात तक चले भीषण आंधी तूफान में आग ने मचाया अपना तांडव ‘देखें लाइव वीडियो’ | Storm attack in kannauj | Patrika News

देर रात तक चले भीषण आंधी तूफान में आग ने मचाया अपना तांडव ‘देखें लाइव वीडियो’

locationकन्नौजPublished: May 14, 2018 03:29:49 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

देर रात तक चले भीषण आंधी तूफान में आग ने मचाया अपना तांडव ‘देखें लाइव वीडियो’

kannauj
कन्नौज. जिले में देर रात तक चले भीषण आँधी तूफान ने जिले भर में जमकर तवाही मचाई । जगह-जगह खंभे व तार टूटे तो मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा। भीषण आँधी तूफान का सबसे भयावना नजारा कस्वा इन्दरगढ़ क्षेत्र के वर्ल्ड सेंचुरी लाख बहोसी पक्षी विहार में दिखाई दिया जहां अचानक भीषण आग लग गई । तेज आंधी से आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन किलोमीटर तक इलाके में आग फ़ैल गई ।
तीन किलोमीटर तक फैली भयानक आग

अचानक लगी आग ने लोगो को भय भीत कर दिया लोगो ने जैसे ही आँधी तूफान मे धुंएे के गुव्वार देखे तो होश उड़ गए पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे इन्दरगढ़ एस ओ शैलेन्द्र सिहं ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी तत्काल घटना स्थल पर पहुचे फायर ब्रिगेड टीम ने आग वुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज होने के चलते परेशानियो का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड सेंचुरी लाख बहोसी पक्षी विहार में लगी भीषण आग तेजी के साथ माईनर क्रास करके मढ़पुरा साइड ताल मे फैल गई देखते ही देखते आस पास के क्षेत्रीय गांवों के लोगों की भारी भीड़ लग गई।
वाहनों की लंबी लगी कतारें

भयानक आग पास के खेतो मे खड़ी फसल गेहूँ की फसल भी चपेट में आ गयी। तेज आंधी में आग पर कावू पाया जाना मुश्किल हो रहा था । तो वहीँ देर रात तक चले भीषण अंधड़ ने जिले भर की बिजली गुल कर दी। जगह-जगह खंभे व तार टूटने के कारण बिजली विभाग को लाखों रुपये की चपत लगी है। तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा। इससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन रात तक हालात खराब रहे।
पेड़ और खम्बे हुए धरासाई

शाम को शुरू हुए अंधड़ के कारण कन्नौज सदर, छिबरामऊ, गुरसहायगंज, तिर्वा, ठठिया, मानीमऊ, जलालाबाद से लेकर बाकी जगह शहरी व ग्रामीण इलाकों में दर्जनों की संख्या में बिजली के खंभे टूट गए। इसके साथ जर्जर तार टूटकर सड़कों पर गिर पड़े। इससे बिजली गुल हो गई। तालग्राम क्षेत्र के बूंचपुर में दो पेड़ टूटने से लोगों को परेशानी हुई। इसी तरह भोजपुर में खंभा टूटा। चपुन्ना में पेड़ टूट कर गिरने से महिला का शौचालय ढह गया। इससे ग्रामीण पहुंच गए। इसी तरह अलग-अलग इलाकों में भी बूंदाबांदी के बची पेड़, तार व खंभे टूटने की घटनाएं हुईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो