scriptअमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला: पीडीपी-भाजपा सरकार बर्खास्त हो | Terror attack on Amarnath yatra PDP-BJP government dismissed | Patrika News

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला: पीडीपी-भाजपा सरकार बर्खास्त हो

locationकन्नौजPublished: Jul 12, 2017 11:01:00 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

अमरनाथ यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर किए गए आतंकी हमले की निंदा कड़े शब्दों में की गई। इसी के साथ लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। 

amarnath-yatra

amarnath-yatra

कन्नौज.  जनपद में जगह-जगह अमरनाथ यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर किए गए आतंकी हमले की निंदा कड़े शब्दों में की गई। इसी के साथ लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। गुरसहायगंज के तिर्वा रोड स्थित नगर कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियो को निशाना बनाकर की गयी आंतकियों की आतंकी हमले के दौरान जान गंवाने वाले श्रदालुओ को कांग्रेस के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। 


कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने अपने सम्वोधन मे व्यक्त करते हुये कहा कि देश में बढ़ते आतंकबाद की बजह से लोगों की जाने जा रही है, जिसके लिये पीडीपी भाजपा गठवंधन सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, जिसे देश के राष्ट्रपति तत्काल जम्मू-कश्मीर सरकार को बर्खास्त करें।

विजय मिश्रा ने सभी मृतको व घायलो को प्रति अपनी सम्वेदना प्रकट की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. शमशाद खां नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार दुवे मुन्ना, संदीप त्रिवेदी, पूर्व प्रधानाचार्य पीडी विश्श्वकर्मा, सतीष चन्द्र शर्मा डा. आरपी सैनी, वीर भान सिंह यादव आदि बडी संख्या मे कांग्रे्स व नगरवासी मौजूद रहे। वही समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आफाक खान के आवास पर सभा में कहा गया कि आए दिन आतंकी हमलों से देशवासियों का मनोबल टूट रहा है। इस दौरान सलमान खां, बृजेश चौहान, हाफिज साजिद, मुस्तकीम खां, अनस, कलीम, मजरुद्दीन खां, रानू कश्यप सहित कई लोग मौजूद रहे।


व्यापार मंडल ने भी दी श्रद्धांजलि
छिबरामऊ क्षेत्र में देर शाम नगर के पीपल चौराहा स्थित विजय नाथ मंदिर के निकट व्यापारी एकत्रित हुए। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री राजीव दुबे ने कहा कि आतंकियों की यह वारदात उनकी हिम्मत नहीं, बल्कि बुजदिली को दर्शाती है। अमरनाथ में बाबा बर्फानी के भक्तों पर हमला किया गया। सेना इसका बदला लेगी। इस दौरान रामानंद वर्मा, नरेश वर्मा, आनंद गुप्ता, बउआ गुप्ता, सुरेश वर्मा, दिलीप गुप्ता, राजेश द्वेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।


शिक्षकों व बच्चों ने श्रद्धांजलि दी
सौरिख थाना क्षेत्र में केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों द्वारा आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई । प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह यादव ने कहा कि शिवभक्तों पर बेवजह गोली चलाकर आतंकवादियों ने कायरता का परिचय दिया है। सरकार को आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कड़े फैसले लेने चाहिए। मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर निधि, काव्या, अनन्या, स्वाति, सौरभ, प्रयांशू, गौरव व ङ्क्षप्रस आदि बच्चों सहित ज्योत्सना यादव, वंदना, संजय वर्मा, रामानंद शाक्य शिक्षक रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो