Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस दर्दनाक हादसा: मरने वालों की संख्या हुई आठ

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस और पानी की टैंकर से हुई जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि मौके पर कोहराम मच गया। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 घायल है।

2 min read
Google source verification
पलटी हुई बस को क्रेन से उठाया गया

पलटी हुई बस को क्रेन से उठाया गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जब डबल डेकर स्लीपर बस और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत होगी। जबकि 19 लोग घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। स्थानीय थाना पुलिस के साथ यूपीडा और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कन्नौज पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दी जा रही है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया जा रहा है। घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित थाना सकरावा की है।

यह भी पढ़ें: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा- पुलिस ने एजेंट को बूटों से मारा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर औरैया बॉर्डर के पास की है। लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर लगे पौधे को पानी दे रहे टैंकर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डबल डेकर बस पलट गई। जिससे उसके नीचे भी कई यात्री दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सकरावा थाना पुलिस, यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया। राहत और बचाव कर चलाया गया।

क्या कहती है कन्नौज पुलिस?

कन्नौज पुलिस के अनुसार घटना में आठ लोगों की मौत हुई है। जबकि 19 घायल है। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना पर दिया गया। है। मृतक परिजनों की घटना की जानकारी दी जा रही है। ‌