scriptएक्सप्रेस-वे पर हादसा- मुलायम सिंह के करीब योग गुरु समेत तीन की मौत | Yog Guru close to Mulayum Singh along with 3 dead in accident | Patrika News

एक्सप्रेस-वे पर हादसा- मुलायम सिंह के करीब योग गुरु समेत तीन की मौत

locationकन्नौजPublished: Apr 11, 2018 04:42:18 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

तीन कारों के आपस में टकराने से हुआ हादसा।
 

Yog Guru close to Mulayum
कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दिल दहला देने वाले हादसे में मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भ_ा के पास तेज रफ्तार तीन कारों की अचानक आपस में टक्कर हो गई। हादसे में सफारी सवार इटावा के पुरबिया टोला निवासी शिक्षाविद, योग गुरु व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के करीबी कर्मक्षेत्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी पति वर्मा, पुरबिया टोला के निवासी कांग्रेस नेता धर्म राज वर्मा समेत एक अन्य की मौत हो गई।
वहीं दूसरी कारों पर सवार छह लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में वैगन आर कार सवार लखनऊ के हुसैनगंज के जय जय नारायण निवासी अंकुर कुमार पुत्र अजीत कुमार व उनके दोस्त आदित्य को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों और मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। हादसे का कारण एक्सप्रेस वे पर कार चढऩे के दौरान अचानक विपरीत दिशा से वाहन आने को बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तीसरा मृतक लखनऊ का, परिवार था आई-20 कार में।

हासदे में तीसरी कार जो टकराई थी वह आई-२० कार है। इस कार में लखनऊ के ए/711 कन्वेंशन सेंटर इंदिरा नगर निवासी हरिमोहन अग्रवाल (58) की मौत हो गई, उनकी पत्नी सीमा अग्रवाल (50), पुत्र मोहित अग्रवाल (28), पुत्रवधू साक्षी अग्रवाल (25) व चालक अनिल कुमार पुत्र रामनाथ निवासी अलीगंज लखनऊ घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कारपुर भेजा है।
एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे का शिकार हुए डाक्टर लक्ष्मीपति वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे। वर्मा इटावा स्थित केके डिग्री कालेज के चेयरमैन, सैफई महोत्सव समिति के सदस्य होने के साथ-साथ योग गुरु भी थे। वह अपना मेडिकल चेकअप करवाने लखनऊ आ रहे थे कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
चालक को आई झपकी, बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी
वहीं कानपुर- लखनऊ हाइवे पर तड़के लखनऊ की ओर से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। झपकी आ जाने से चालक स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आने से उन्हें प्राथमिक उपचार के अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। दो लोगों को गंभीर चोटें आने से उन्हें भर्ती कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो