script

उपचुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, दस बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

locationकानपुरPublished: Sep 25, 2019 07:32:47 am

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है।

उपचुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, दस बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

उपचुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, दस बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

कानपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के दस नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बसपा में बहुजन नायकों के अपमान का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा देने वाले अनुभव चक के समर्थन में मंगलवार को आठ और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। इसमें कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले नानकारी वार्ड नंबर 26 से सभासद का चुनाव लड़ चुकीं सावित्री कठेरिया भी शामिल हैं।

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सफीपुर वार्ड 11 से चुनाव लड़ चुकीं साधना गौतम शामिल हैं। इन दोनों नेताओं के साथ समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि अनुभव चक जैसे मिशनरी नेता ने जीवन के बहुमूल्य 18 वर्ष बसपा को दिए हैं। अब वे कह रहे है कि बसपा भाई सतीश पार्टी बन चुकी है तो सभी को उनकी बात पर विश्वास है। इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार गौतम महासचिव महाराजपुर विधानसभा, राहुल संखवार पूर्व विधानसभा सचिव कल्याणपुर, आकाश, बृजेंद्र पूर्व सेक्टर प्रभारी, अजीत कठेरिया वार्ड अध्यक्ष, छोटू पासवान वार्ड महासचिव, अनिल गुप्ता, गौरव बाजपेई सेक्टर उपाध्यक्ष आदि प्रमुख नाम शामिल रहे।

रिटायर्ड IAS नेतराम पर कसा शिकंजा

जांच एजेंसियों ने बसपा सुप्रीमो के खास आईएएस अधिकारी नेतराम की संपत्ति को नोएडा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में अटैच कर दिया। इससे पहले बसपा सु्प्रीमो के भाई आंनद की बेनामी संपत्ति नोएडा में अटैच किया गया था। जाहिर है जांच एजेंसियों की रडार पर बसपा शासन काल का पूरा सिंडीकेट आ चुका है। इसमें नोएडा प्राधिकरण के कई आईएएस, पीसीएस अधिकारियों समेत कर्मचारी भी शामिल है, इस कार्रवाई के बाद अब बैचेनी बढ़ चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो