scriptछेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाई नींद की 24 गोलियां, आरोपी पर डराने धमकाने का आरोप | 11th class student upset with molestation attempt to suicide | Patrika News

छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाई नींद की 24 गोलियां, आरोपी पर डराने धमकाने का आरोप

locationकानपुरPublished: Apr 02, 2021 03:42:53 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

गल्ला मंडी निवासी 11वीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ से तंग आकर नींद की 24 गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाई नींद की 24 गोलियां, आरोपी पर डराने धमकाने का आरोप

छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने खाई नींद की 24 गोलियां, आरोपी पर डराने धमकाने का आरोप

कानपुर. गल्ला मंडी निवासी 11वीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ से तंग आकर नींद की 24 गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर घुसकर छेड़खानी करने व धमकाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं, पूरे मामले पर एडिशनल एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रास्ता रोक कर दी धमकी

गल्ला मंडी निवासी महिला की 18 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि इलाके में रहने वाले दबंग नीरज सोनकर नाम युवक से पहले मोहल्ले के युवक के नाते बात कर लेती थी। मगर उसका उसने गलत मतलब निकाला उसके बाद से छात्रा ने बोलचाल खत्म कर दी। इसके बाद से नीरज ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ जा रही थी, तभी उसने उसका रास्ता रोका और उससे अश्लील बातें करने लगा। छोटी बहन के विरोध करने पर उसे डराने-धमकाने भी लगा।
छात्रा के मुताबिक उसने इन हरकतों की शिकायत नीरज की पत्नी से की, जिसके बाद वह आग-बबूला हो गया। 27 मार्च की सुबह बगल में खाली पड़े प्लॉट से छत के रास्ते वह पीड़ित छात्रा के घर घुस आया और घर में अकेला पाकर उससे अश्लीलता करने लगा। विरोध करने पर उसे थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित छात्रा के शोर मचाने पर वहां से भाग निकला। इसकी हरकत से परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने 24 नींद की गोलियां खा ली जिससे कि वह बेहोश हो गई। घर आए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80cmr3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो