कानपुर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में मिले 1.40 करोड़ रुपए की सुरक्षा में रेलवे पुलिस पानी पानी

– ट्रेन में 1.40 करोड़ रुपए मिलने का मामला
– सुरक्षा में पानी पानी हो रही रेलवे पुलिस

कानपुरFeb 21, 2021 / 10:14 pm

Narendra Awasthi

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में मिले 1.40 करोड़ रुपए की सुरक्षा में रेलवे पुलिस पानी पानी

कानपुर. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार में मिले 1.40 करोड़ रुपए की सुरक्षा करने में रेलवे पुलिस पानी-पानी हो रही है। आयकर विभाग ने इन नोटों को अभी अपने कब्जे में नहीं लिया है। जिसके कारण रेलवे पुलिस अभी भी नोटों की सुरक्षा में लगी है। इन नोटों को सबसे ज्यादा खतरा स्टेशन पर घूमने वाले मोटे मोटे चूहे वह जो जमीन खोदकर कहां निकल जाए। पुलिस को भी खबर नहीं होती है। इसके अतिरिक्त दीमक भी नोटों के लिए बड़ा खतरा है।

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में मिले रुपए

उल्लेखनीय है दिल्ली – जय नगर 12562 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार में 1.40 करोड़ रुपए से भरा लाल बैग मिला था। बैग में एक करोड़ से ज्यादा की रकम की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। रेलवे पुलिस ने नोटों की गिनती के बाद अपने माल खाने में सुरक्षित रख लिया और इस विषय में आयकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी नोटों को अपने कब्जे में लेने के लिए नहीं पहुंचे। जिससे उनकी सुरक्षा में रेलवे पुलिस लगी है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राम मोहन ने बताया कि नोटों को सबसे ज्यादा खतरा चूहों से है। जिनकी चहल कदमी पूरे स्टेशन पर होते रहती है। सुरंग बनाकर यह पूरे स्टेशन पर अपनी पहुंच बनाए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.