कानपुर

‘माधुरी’ ने छीन लिया बुढ़ापे की लाठी का सहारा, जहरीली शराब पीने से मरे युवकों के परिवार की कहानी

किसी का पिता, किसी का भाई तो किसी का बेटा जहरीली शराब पीकर मौत के आगोश में सो गया, देखें वीडियो रिपोर्ट

कानपुरMay 22, 2018 / 02:26 pm

Hariom Dwivedi

‘माधुरी’ ने छीन लिया बुढ़ापे की लाठी का सहारा, जहरीली शराब पीने से मरे युवकों के परिवार की कहानी

ग्राउंड रिपोर्ट
अरविंद वर्मा
कानपुर देहात. जहरीली शराब ने कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक मौत का ऐसा तांडव किया कि दोनों जनपद सिहर उठे। किसी का पिता, किसी का भाई तो किसी का बेटा जहरीली शराब पीकर मौत के आगोश में सो गया। 36 घंटों के अंदर कानपुर नगर के बाद कानपुर देहात में जहरीली शराब मौत बनकर टूट पड़ी। दोनों जिलों में अब तक 15 लोगों की मौत (कानपुर देहात में 08 और कानपुर नगर में 07) हो चुकी है, जबकि शराब पीने से बीमार हुए 31 लोग अभी भी कई अस्पतालों में भर्ती हैं। जहरीली शराब पीने से आये दिन किसी न किसी की मौत हो रही है। सोमवार को भी शिवली थाना क्षेत्र के चंपतपुरवा में एक की मौत हो गई।
पत्रिका संवाददाता ने कानपुर देहात क्षेत्र के मड़ौली गांव पहुंचकर मृतकों के घर की हालत देखी, जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। अकस्मात सिसकने की आवाजें विलाप में बदल जातीं। हिम्मत जुटाकर संवाददाता ने बूढ़ी मां सरोज कुमारी से उनके बेटे के बारे में पूछा तो उनकी बूढ़ी आखें छलछला आईं। रोते हुए कहा कि जहरीली शराब ने सब कुछ खत्म कर दिया। कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक मासूम बेटी रोती हुई बोली, मम्मी कहती हैं कि मेरे पापा मर गये हैं, लेकिन वो तो मेरे लिये टॉफी लेने गये थे। इतना कहकर वह पापा आ जाओ कहकर रोने लगी। गांव के ही राजेश सिंह ने कहा कि उनके जवान भाई की मौत हुई है। अगर पुलिस-प्रशासन सजग होता तो आज ये मेरा बाजू मजबूत होता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि फिर किसी के परिवार पर ऐसी गाज न गिरे।
यह भी पढ़ें

अब किसी को नहीं चौंकातीं जहरीली शराब से हुई मौतें

अपनों से पूछ रहे परिजन, कहीं शराब तो नहीं पी?
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में जहरीली शराब पीने से मरने की सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया। मौत का सिलसिला शुरू हुआ तो ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जहरीली शराब ने किसी के घर के मुखिया की जान ले ली तो किसी मां के बुढ़ापे की लाठी छीन ली। ग्रामीण सशंकित हैं। गांव का प्रत्येक ग्रामीण परिजनों से बस एक ही सवाल कर रहा था कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी है। यह सच है कि दो-चार महीने में गांव में फिर सामान्य हो जायेगा। मिलावट का गोरखधंधा करने वाले फिर सक्रिय हो जायेंगे। लेकिन उन परिवारों का क्या होगा, जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।
 

देखें वीडियो…

Hindi News / Kanpur / ‘माधुरी’ ने छीन लिया बुढ़ापे की लाठी का सहारा, जहरीली शराब पीने से मरे युवकों के परिवार की कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.