scriptइस कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक से तीन मौत, आप लोग बचाव के इन तरीकों को अपनाएं | 3 deaths due to heart attack in cold, adopt these methods of rescue | Patrika News

इस कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक से तीन मौत, आप लोग बचाव के इन तरीकों को अपनाएं

locationकानपुरPublished: Jan 14, 2021 11:41:06 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इस ठंड से कोरोना से ठीक हुए रोगियों, डायबिटीज की हालत बिगड़ी है।

इस कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक से तीन मौत, आप लोग बचाव के इन तरीकों को अपनाएं

इस कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक से तीन मौत, आप लोग बचाव के इन तरीकों को अपनाएं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-बीते सप्ताह से कड़ाके की ठंड व दर्द हवाओं ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया। लोग घरों में अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही इन बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ाने के साथ मरीजों की हालत बिगाड़ दी है। इस ठंड से कोरोना से ठीक हुए रोगियों, डायबिटीज की हालत बिगड़ी है। इन मरीजों के हांथ की उंगलियां नीली पड़ गई हैं। पांच रोगियों की नसों में खून का थक्का जम जाने से ब्रेन अटैक पड़ गया। बताया गया कि कानपुर में हृदय और हाई ब्लड प्रेशर के रोगी सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत लेकर कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में आए।
बताया गया कि तीन की मौत हो गई। कार्डियोलॉजी, हैलट इमरजेंसी और उर्सला आईसीयू के सभी बेड फुल हो गए हैं। नवाबगंज के रहने वाले जसवीर चौधरी, नौबस्ता के अनुपम गुप्ता और चकेरी की फूलमती की हार्टअटैक से मौत हो गई। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी में बीते दिन बुधवार दोपहर तक डेढ़ सौ रोगियों ने इमरजेंसी में जांच कराई। हार्टअटैक के रोगियों को भर्ती कर लिया गया है। कार्डियोलॉजी के सामान्य और एचडीयू के सभी बेड फुल हैं। रोगियों को ट्रालियों में लिटाकर इलाज किया गया। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा ने हृदय रोगियों को ठंड से बचने की सलाह दी है।
इन बातों का रखें ध्यान-

– पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें।
– नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें।
– हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें।
– ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है।
– दमा और अस्थमा के रोगी ठंड से बचें, दवा की डोज दुरुस्त कराएं।
– गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न निकलें।
– बाहर जाना हो तो पहले सामान्य तापमान में रुकें।
– छोटे बच्चों को गर्म कपड़े से ढंके रहें, माताएं शिशुओं को कंगारू केयर दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो