scriptकानपुर, नोएडा में फंटा कोरोना बम, आए 60 मामले सामने, यूपी में बीते 24 घंटे में 15 की गई जान | 60 new corona cases in noida kanpur | Patrika News

कानपुर, नोएडा में फंटा कोरोना बम, आए 60 मामले सामने, यूपी में बीते 24 घंटे में 15 की गई जान

locationकानपुरPublished: Jun 04, 2020 10:25:29 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 9237 पहुंच गई है। गुरुवार को कानपुर नगर व गौतमबुधनगर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

FIle pic

FIle pic

कानपुर. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 9237 पहुंच गई है। गुरुवार को कानपुर नगर व गौतमबुधनगर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। कानपुर में 29, गौतमबुधनगर में 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके अतिरिक्त मेरठ में 17, लखनऊ में 14, गाजियाबाद में 16, बागपत में 18, बिजनौर में 10, मथुरा में 4, कासगंज में 3, चित्रकूट में 11, देवरिया में नौ नए कोरोना मरीज मिले हैं।
गुरुवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफे के साथ 371 नए मामले सामने आए। यह चौथी बार है जब कोरोना के एक दिन में 300 से ज्यादा मामले मिले हैं। इससे पूर्व दो जून को 369, 31 मई को 378, 21 मई को 341 नए मामले सामने आए थे। इनमें ज्यादा तर मरीज यूपी में वापस आए श्रमिक कामगार हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन के अनुसार कुल मामलों में 28 फीसदी मामले श्रमिकों से जुड़े हैं। 2,466 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमित मोहन के अनुसार यूपी में 9237 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक्टिव कोरोना केस 3553 है जब्कि 5439 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 245 लोगों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे में 15 की मौत हुई है।
यूपी में वापस आए श्रमिकों व कामगारों में तीन प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरी के आगमन से कोरोना संक्रमण फैलने का डर था। हालांकि उनके आगमन से कोरोना मामलों का प्रतिदिन औसत भी बढ़ता दिखा, लेकिन इनमें से कम ही लोग संक्रमित मिले। यूपी में अब तक कुल तीन लाख चार हजार से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए हैं, इनमें करीब 77,416 प्रवासी मजदूरों भी शामिल हैं। टेस्ट में 2,466 प्रवासी मजदूरों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो आंकड़ों के हिसाब से बहुत ज्यादा नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो