script

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

locationकानपुरPublished: Sep 26, 2019 02:13:09 pm

Submitted by:

Vinod Nigam

एसएसपी अनंत देव तिवारी के नेतृत्व में चल रहा आॅपरेशन हाॅफ क्लीन, 10 माह के दौरान पुलिस अपराधियों पर पड़ी भारी।

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

कानपुर। पाठा के जंगल के आसपास के गांवों में डकैतों की बूटों की आहट से ग्रामीण खौफजदा थे। चुनाव से लेकर तेंदूपत्ता में सीधे डकैत ददुआ, ठोकिया, बलखड़िया की दखल थी। 2007 में मायावती की सरकार प्रदेश में बनते ही आईपीएस अनन्त देव तिवारी को एसटीएफ का प्रभारी बनाकर डाकुओं के खात्में का आदेश दे दिया गया। महज एक माह के अंदर अधिकतर डकैतों को सफाया हो गया। 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद गंगा के किनारे बसे कानपुर जिले को अपराध मुक्त करने की कमान फिर इसी आईपीएस को सौंपी गई। 300 दिन के अंदर 93 अपराधियों का हाॅफ एनकाउंटर कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

 

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

कौन हैं अनंत देव तिवारी
मूलरूप से फतेहपुर जिले के अमौली ब्लाॅक के गांव गढ़ के रहने रहने वाले अनन्त देव तिवारी 1987 बैच में पीपीएस में भर्ती हुए एसएसपी अनंत देव 2006 में आइपीएस बने। उन्होंने 1997 में शहर में स्वरूपनगर, सदर, कलेक्टरगंज में सीओ पद तैनात रहने के दौरान कई बड़ी घटनाओं के खुलासे किए। एसटीएफ में लंबा समय बिताने वाले श्री तिवारी ने अपनी सर्विस के दौरान 150 एंकाउंटर को लीड किया, जिसमें 38 में खुद गोली मारी। इसमें डकैत ददुआ व ठोकिया समेत कई इनामी अपराधी व दो आतंकी भी शामिल हैं। पुलिस सर्विस में आने से पहले मध्यप्रदेश के बेतूर में बतौर एसडीएम भी काम किया है।

 

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

डी-36 के सरगना को लगी गोली
पिछले 300 दिन से कानपुर पुलिस बदमाशों पर कहर बरकर टूटी है। इस दौरान करीब 93 से ज्यादा अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें इलाज के बाद जेल भेजा गया। देररात सीसामऊ थानाक्षेत्र के जरीब चैकी के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो पीछे बैठक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश राजेश बाथम घायल हो गया। बाथम डी-36 गैंग का सरगना है और इस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

शूटर अजमेरी घायल
बजरिया थानाक्षेत्र स्थित पुलिस गश्त कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवक दिखे। पुलिस ने उन्हें हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो वह भाग खड़े हुए। जेके मंदिर के पास अपने को घिरता देख बदमाश बाइक को छोड़ एक घर के अंदर छिप गए। पुलिस ने तीनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बजरिया इंस्पेक्टर ने आॅपरेशन को लीड करते हुए घर के अंदर दाखिल हुए और जवाबी कार्रवाई कर दी। पुलिस की गोली शूटर अजमेरी के पैर में लग गई, जबकि दो अन्य अंधेरे का फाएदा उठाते हुए फरार हो गए। अजमेरी पर दो दर्जने मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने इस पर भी 25 हजार का इनाम रखा हुआ है।

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

प्रतापगढ़ का डाॅन भी घायल
प्रतापगढ़ का रहने वाले दिनेश कुमार पटेल सुपारी लेकर मर्डर, लूट, चोरी और अपहरण जैसी खतरनाक वारदातों को अंजाम देता था। वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ कार में सवार होकर हाईवे में लोगों के साथ लूटपाथ करता था। एक जिले में एक माह रहने के बाद आरोपी दूसरी जिले की तरफ कदम बढ़ा देते थे। मंगलवार को एसएसपी अनंत देव तिवारी को इस गैंग के शहर में होने की जानकारी मिली। चेकेरी पुलिस ने अहिरवा के पास गैंग को घेर लिया। पुलिस ने सभी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन दिनेश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दिनेश घायल हो गया, जबकि गैंग के अन्य 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

प्रताजबाबू भी लंगड़ा होकर गया जेल
बिल्हौर पुलिस ने 25 हजार के इनामी शार्प शूटर ताजबाबू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लुट, डकैती सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें कानपुर के अलावा दूसरे जनपदों में दर्ज हैं। ताज पहले छोटी-मोटी चोरी किया करता था। पुलिस ने एक मामले में आरोपी को जेल भेजा। यहां उसकी मुलाकात डी 117 गैंग के सदस्यों से हुई। जेल से बाहर आने के बाद ताज अपराध की दुनिया का बेताब बादशाह बन गया। पैसे लेकर हत्या करना, जबरन जमीनों पर कब्जा सहित कानून की किताब में जितने गुनाह होते हैं, उसने इसके अंजाम दिए। शूटर के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

 

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

शकील भी हुआ लंगड़ा
किदवई नगर पुलिस को सूचना मिली कि शनिदेव मंदिर के पास से बाबूपुरवा से नौबस्ता की तरफ मोटर साइकिल पर दो अपराधी जा रहे हैं। पुलिस ने पीछा किया तो पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल से फायरिंग करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से गिर गया और आगे वाला मोटर साइकिल लेकर भाग निकला। इस दौरान मोटर साइकिल गिरा युवक आबादी की तरफ भागने लगा और पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। पकड़ा गया बदमाश अनवरगंज के कुली बाजार निवासी मोहम्मद शकील पुत्र अब्बास अहमद निकला।

300 दिन के अंदर इस IPS ने 93 अपराधियों का किया एनकाउंटर

ट्रेंडिंग वीडियो