कानपुर

डाॅक्टरों के चलते इस युवक के पत्थर दिल में लौटी जान

कानपुर के काॅर्डियालाजी में हार्ट अटैक रोगी का डाॅक्टरों ने सफल आपरेशन कर बचाई जान, देश में चेन्नई के बाद दूसरा मामला, खान-पान पर ध्यान नहीं दे रहे युवा।

कानपुरMay 07, 2019 / 12:32 pm

Vinod Nigam

डाॅक्टरों के चलते इस युवक के पत्थर दिल में लौटी जान

कानपुर। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर मेडिकल जगत के लोग भी स्तम्भ हैं। दरअसल शुक्लागंज के रामनगर निवासी अमर वर्मा (22) पेशे से ट्रक ड्राइवर है और गुजरात में काम करता है। उसे हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन उसे कार्डियोलॉजी लेकर आए। वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत कह जंग लड़े रहे अमर की डाॅक्टरों ने बाईपास सर्जरी कर जान बचा ली गई। बाईपास सर्जरी विशेष विधि से की गई। उसे 15 सेमी की जगह सिर्फ पांच सेमी का चीरा लगाना पड़ा।

नस बंद मिली
पेशे से ट्रक चालक अमर को एक साल पहले दिल में दर्द हुआ। उसने सूरत में डाॅक्टरों को दिखाया, जहां इलाज के बाद उसे आराम नहीं मिला। अमर के परिजन उसे लेकर कानपुर स्थित कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट आए और हार्ट सर्जन नीरज कुमार को दिखाया। उन्होंने रोगी की जांच करवाई । एंजियोग्राफी में उसके हार्ट की एक नस पूरी तरह बंद मिली। उन्होंने तत्काल मरीज को एडमिट कर उसका आॅपरेशन किया और उसकी जान बचा ली।

एक माह तक रहा एडमिट
रोगी को अधिक दर्द होने पर सात अप्रैल को कार्डियोलॉजी की ओपीडी में लाया गया। डॉ. नीरज कुमार ने उसे तुरंत भर्ती कर एंजियोग्राफी कराई तो एक रक्तवाहिनी (एलएडी) पूरी तरह बंद मिली। उसकी सर्जरी छाती पर चीरा लगाने के बजाय दाईं तरफ बगल से की गई। डाॅक्टर नीरज के मुताबिक संस्थान में बाईपास का सबसे कम उम्र का यह पहला रोगी है। जिसका सफलता पूर्वक आॅपरेशन के बाद 5 मई को छुट्अी कर दी। डाॅक्टर के मुताबिक, चार साल पहले चेन्नई में 17 साल के युवक के हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी।

युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी
डॉ. नीरज कुमार का कहना है कि बिगड़ती लाइफ स्टाइल और खानपान के कारण कम उम्र में हार्ट अटैक बड़ी चुनौती बन रहा है। बताया कि ओपीडी में बहुत से किशोर और युवा आ रहे हैं जो सीने में दर्द, कम धड़कन की तकलीफ बताते हैं। ऐसे युवाओं को तुरंत उचित चिकित्सीय परामर्श लेनी चाहिए। डाॅक्टर के मुताबिक 2018 से लेकर 2019 में बड़े पैमाने पर युवा हार्ट अटैक की चपेट में आए हैं। युवाओं को बाहर का भोजन और अपने लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए।

 

Home / Kanpur / डाॅक्टरों के चलते इस युवक के पत्थर दिल में लौटी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.