सीएसए के एमएससी एग्रोनामी का अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर भयभीत, विवि प्रशासन सतर्क
कानपुरPublished: Aug 18, 2021 03:03:56 pm
-सीएसए के हॉस्टल में रह रहा अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर चिंतित
-सीएसए में एमएससी एग्रोनामी के दूसरे वर्ष का छात्र है सलीम


सीएसए के एमएससी एग्रोनामी का अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर भयभीत, विवि प्रशासन सतर्क
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. काबुल (Kabul Afganistan) में तालिबानियों (Talibani In Kabul) के घुसने के बाद वहां की स्थितियों को लेकर दूर दराज रह रहे लोगों को घर परिवार की चिंता सता रही है। यही हाल कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA kanpur) के छात्र सलीम का है, दरअसल अफगानी छात्र सलीम (Afgani student In Kanpur) इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहा है। और सीएसए में वह एमएससी एग्रोनामी दूसरे वर्ष का छात्र है। अखबार और टीवी से जानकारी मिलने पर काबुल में अपने परिवार को लेकर वह बेहद चिंतित है। परिवार की सलामती को लेकर सलीम इन दिनों भयभीत है।