scriptचुनाव में मात खाने के बाद दूसरे हारे प्रत्याशी के घर बोला धावा, पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा | After Election lose Against Candidate beaten In Their Home Kanpur | Patrika News

चुनाव में मात खाने के बाद दूसरे हारे प्रत्याशी के घर बोला धावा, पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा

locationकानपुरPublished: May 04, 2021 10:50:42 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

चुनाव हारने के बाद हारे प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के घर में घुसकर उसे व परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा।

चुनाव में मात खाने के बाद दूसरे हारे प्रत्याशी के घर बोला धावा, पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा

चुनाव में मात खाने के बाद दूसरे हारे प्रत्याशी के घर बोला धावा, पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के परिणाम आने के बाद अब खुन्नश का दौर शुरू हो चला है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के बिधनू विकासखंड के सेन पूरब पारा गांव के सामने आया, जहां ग्राम पंचायत में चुनाव हारने के बाद हारे प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के घर में घुसकर उसे व परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा। साथ ही गांव छोड़ने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घटना से आहत पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
कानपुर के बिधनू ब्लॉक के सेनपूरब पारा गांव में प्रधान पद पर प्रत्याशी दयालू सिंह व शिवकुमार साहू आमने सामने खड़े हुए थे। हालांकि दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गए। ग्राम पंचायत के मजरा ओरछी गांव के प्रत्याशी रामनरेश सिंह ने चुनाव जीत लिया है। चुनाव में इस हार के बाद दयालू झल्ला गए और अपने समर्थकों के साथ शिवकुमार के घर जा धमके और चुनाव में उसके खड़े होने से खुद के हार जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। इस बीच शिवकुमार को बचाने आई उसकी पत्नी, बेटी और बेटों को भी लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर पीटा। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो