scriptडेंगू और बुखार के बाद अब डायरिया ने बोला हमला, चार की मौत, 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती | After Fever Now diarrhea in Kanpur, Four Death and 200 Admit childrens | Patrika News

डेंगू और बुखार के बाद अब डायरिया ने बोला हमला, चार की मौत, 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती

locationकानपुरPublished: Oct 09, 2021 07:03:12 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

डॉ. यशवंत राव ने बताया कि अस्पताल में बेड कम होने के चलते कई बच्चों को मेटरनिटी विंग में शिफ्ट किया जा रहा है।

डेंगू और बुखार के बाद अब डायरिया ने बोला हमला, चार की मौत, 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती

डेंगू और बुखार के बाद अब डायरिया ने बोला हमला, चार की मौत, 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के कानपुर में डेंगू (Dengue) व बुखार (Fever) के बाद अब डायरिया (diarrhea) ने हमला बोल दिया है। एक के बाद एक बीमारियों के कहर से लोग कराह उठे हैं। बीते 24 घंटे में बुखार, डायरिया की चपेट में आकर चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शुक्रवार को बाल रोग चिकित्सालय में डायरिया की चपेट में आए पांच बच्चों को भर्ती किया गया।
वहीं 140 बेड वाले इस अस्पताल में 200 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं। इनमें मंधना निवासी 12 वर्षीय किशोर को उल्टी, दस्त की समस्याओं पर उसे बाल रोग चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हैलट में एक हफ्ते पहले भर्ती हुए कन्नौज निवासी 68 वर्षीय शिवाकांत और फतेहपुर निवासी 32 वर्षीय मोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया गया कि इन दोनों मरीजों में बुखार के साथ फेफड़ों में भी संक्रमण था। नवाबगंज निवासी बुखार पीड़ित रामकिशोर विश्वकर्मा के फेफड़ों में पानी भरा था, उनकी मौत हो गई। बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. यशवंत राव ने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी की वजह से कई बच्चों को मेटरनिटी विंग में शिफ्ट किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो