scriptफिर रेलवे की पटरी चटकी मिली, सतर्कता से एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गयी, अनहोनी बची | again railway ine crack escape event kanpur dehat | Patrika News

फिर रेलवे की पटरी चटकी मिली, सतर्कता से एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गयी, अनहोनी बची

locationकानपुरPublished: Nov 12, 2018 04:06:29 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

जगदीशपुर गांव के पास अप रेलवे ट्रैक की पटरी में फ्रेक्चर आ गया। पटरी मरम्मत के दौरान लगभग 45 मिनट तक यातायात ठप रहा। इस बीच ओखा एक्सप्रेस को बीच में रोका गया।

rail

फिर रेलवे की पटरी चटकी मिली, सतर्कता से एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गयी, अनहोनी बची

कानपुर देहात-रेलवे विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि इतनी घटनाओं के बावजूद रेलवे कर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। इसका परिणाम उस समय देखने को मिला, जब जगदीशपुर गांव के पास अप रेलवे ट्रैक की पटरी में फ्रेक्चर आ गया। पटरी मरम्मत के दौरान लगभग 45 मिनट तक यातायात ठप रहा। इस बीच ओखा एक्सप्रेस को बीच में रोका गया। सूचना के बाद टीम ने पहुंचकर मरम्मत कर पटरी को ठीक किया। जिसके बाद ट्रेनों को आगे रवाना किया गया।
रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर स्टेशन मास्टर राघवेंद्र प्रताप मौजूद थे। सुबह 6.34 बजे अप ट्रैक में स्टार्टर सिग्नल से सिग्नल नंबर 501 के बीच सिग्नल फेल हो गया। इस पर स्टेशन मास्टर ने पीडब्लूआई राम इकबाल को सूचना दी। पीडब्लूआई तत्काल गैंगमैन टीम को लेकर पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान सिग्नल फेल होने से लाल था जिसकी वजह से दिल्ली की ओर जा रही विक्रमशिला, राजधानी व कोटा पटना को वॉकी टाकी के सहारे कॉशन देकर धीमी गति से निकाला गया। इसी बीच पेट्रोलिंग कर रहे वेल्डर देशराज ने खम्भा नंबर 1062/31-33 पर चटकी पटरी देखी। यह देख उसके भी होश उड गये। पटरी चटकने की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई।
इसके बाद 7.30 बजे पटरी मरम्मत का काम शुरू कराया गया। इसी बीच 7.40 बजे दिल्ली की ओर जा रही ओखा एक्सप्रेस आ गई तो उसे रूरा स्टेशन पर रोक लिया गया। सूचना के बाद पटरी मरम्मत के लिये पीडब्लूआई टीम को भेजा गया। पटरी मरम्मत कर क्लंप बांधे गए, इसके बाद 8.15 बजे स्टेशन पर खड़ी ओखा एक्सप्रेस को 10 किलोमीटर गति के कासन से निकाला गया। इसके बाद धीरे धीरे ट्रेनो को गुजारा गया। पीडब्लूआई ने बताया कि पटरी मरम्मत कर 45 मिनट में रेल यातायात सुचारू कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक एसएस पाल ने बताया कि पटरी दुरुस्त कर 30 किमी के कासन पर ट्रेन निकाली जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो