scriptफिर चटकी पटरी से गुजर गई ट्रेन, बचा बड़ा हादसा | again train passes from crack railway lines kanpur dehat | Patrika News

फिर चटकी पटरी से गुजर गई ट्रेन, बचा बड़ा हादसा

locationकानपुरPublished: Jan 12, 2019 11:56:14 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

की-मैन से जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने परमानेंट वे स्टाफ पीडब्लूआइ स्टाफ बुलाकर मरम्मत कराई।

patri

फिर चटकी पटरी से गुजर गई ट्रेन, बचा बड़ा हादसा

कानपुर देहात-दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अंबियापुर व झींझक रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन की चटकी पटरी से मालगाड़ी गुजर गईं। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। की-मैन से जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने परमानेंट वे स्टाफ पीडब्लूआइ स्टाफ बुलाकर मरम्मत कराई। इस बीच अप लाइन का यातायात करीब 22 मिनट बाधित रहा। बाद में धीमी गति से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
दरअसल दिल्ली हावड़ा रुट पर जीडीजीएच मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली के लिए अप की तरफ जा रही थी। ट्रेन अंबियापुर झींझक स्टेशनों के बीच खनपुरवा हाल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी खंभा नंबर 1075 के 1 व 3 के बीच सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर पटरी चटक गई। मालगाड़ी चटकी पटरी से ही निकल गई। वहां पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन प्रगति कुमार ने अंबियापुर स्टेशन पर सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक अंबियापुर महेंद्र बाबू की सूचना पर वहां पहुंचे पीडब्लूआइ स्टाफ ने चटकी पटरी को फिश प्लेट से कसकर 7 बजकर 42 मिनट पर ठीक किया। इसके बाद अप ट्रेनों का संचालन धीमी गति से शुरू हो सका। इस बीच पीछे से आई अप की रांची नई दिल्ली राजधानी चटकी पटरी के पास 10 मिनट खड़ी रही। हालांकि घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हडकम्प मच गया, ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा तत्काल टीम को फोन किया किया।
पीडब्लूआइ झींझक एसआर विंद ने बताया कि अप लाइन की पटरी का ज्वाइंट खुल गया था। फिस प्लेट से कसकर पटरी ठीक की गयी है। ब्लाक मिलने पर पटरी बदली जाएगी। स्टेशन अधीक्षक अंबियापुर महेंद्र बाबू ने बताया कि खनपुरवा हाल्ट के पास पटरी चटकने से करीब 22 मिनट तक अप लाइन का यातायात बाधित रहा। इस बीच करीब 10 मिनट तक रांची दिल्ली राजधानी चटकी पटरी के पास 7 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक खड़ी रही। पटरी ठीक होने पर धीमी गति से अप लाइन की ट्रेनों को निकाला जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो