scriptAkhilesh statement came on damage caused by the fire in Kanpur | कानपुर में आग से हुए नुकसान पर अखिलेश का आया बयान, योगी सरकार से की ये डिमांड | Patrika News

कानपुर में आग से हुए नुकसान पर अखिलेश का आया बयान, योगी सरकार से की ये डिमांड

locationकानपुरPublished: Mar 31, 2023 01:45:29 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Kanpur Fire : अखिलेश ने कहा कि कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग व्यापारियों के लिए आर्थिक और मानसिक रूप से एक और गहरी मार है।

Akhilesh statement came on damage caused by the fire in Kanpur
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
कानपुर के बासमंडी में रेडीमेट मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लग गई। ये आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें दिख रही थी। इसकी चपेट में आसपास के कई टॉवर भी आ गए। साथ ही सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.