scriptAn incident in Kanpur Dehat and silence spread in Banjara Dera, the villagers said - Oh God what happened | एक घटना और बंजारा डेरा में पसरा सन्नाटा, ग्रामीण बोले- हे भगवान यह क्या हुआ | Patrika News

एक घटना और बंजारा डेरा में पसरा सन्नाटा, ग्रामीण बोले- हे भगवान यह क्या हुआ

locationकानपुरPublished: Mar 13, 2023 03:06:36 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Burning to Death : कानपुर देहात में दंपत्ति व मासूम की जलकर मौत के बाद बंजारा डेरा में सन्नाटा पसरा हुआ है। डेरा में रहने वाले सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है "हे भगवान यह क्या हुआ"।

बंजारा डेरा में पसरा सन्नाटा, ग्रामीण बोले- हे भगवान यह क्या हुआ
Burning to Death : कानपुर देहात के बंजारा डेरा में रविवार को झोपड़ी के अंदर जलकर दंपति सहित तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद बंजारा डेरा में सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है "हे भगवान यह क्या हुआ,"खुशी का माहौल मातम में बदल गया"। सभी ग्रामीण बुजुर्ग प्रकाश को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.